हमारी हर जरुरत की जानकारी के लिए इस दुनिया में कोई चीज़ मौजूद है तो वो एक ही है गूगल डॉट कॉम।
जी हाँ गूगल के पास हर उस सवाल का जवाब है जिसके बारे में हम नहीं जानते है. आजकल हर कोई जानकारी के लिए सिर्फ गूगल पर ही डिपेंड है। लेकिन गूगल पर कुछ चीज़े ऐसी है जिनको सर्च करने पर आप डर जाओगे।
क्योंकि इन शब्दों को सर्च करने के बाद जो तस्वीरें आएँगी वो आपका दिमाग हिला डालेगी।
जी हाँ इन शब्दों को सर्च करने के बाद जो खुलेगा वो इतना अमानवीय होगा की आपकी रूह कांप जाएगी। तो चलिए हम आपको बता ही देते है, ऐसे शब्दों के बारे में जिनको सर्च करने पर आपका दिमाग हिल जायेगा-
1 – बॉडी फार्म
बॉडी फार्म एक ऐसा शब्द है जिसको आपने गूगल पर सर्च कर लिए तो आप खाना नहीं खा पाओगे। क्योंकि इस कि-वर्ड्स से जो रिजल्ट खुलेंगे वो भयानक होंगे। इन तस्वीरों में खुले में डेड बॉडी रखी हुई है, जिनको प्राकृतिक तरीके से सड़ने पर अध्ययन किया जाता है।
2 – लम्प्रे डिजीज
ये एक भयानक बीमारी है जिसमे अंग सड़ने लगते है, इसकी तस्वीरे आपको विचलित कर सकती है।
3 – डेनियल पेट्री
जब आप गूगल पर डेनियल पेट्री सर्च करते है तो बहुत ही खून खराबा और कटी हुई बॉडी नज़र आती है। डेनियल पेट्री नाम के एक 16 साल के लड़के ने एक 12 साल के लड़के को क्रूरता से काट कर मार दिया था, ये तस्वीरे आपको झकझौर सकती है।
4 – हाथी पांव या एलिफेंटियाटिस
ये एक भयानक बीमारी है जिसमे पांव हाथी के पांव की तरह भारी और मोटा हो जाता है।
5 – ब्राउन रेक्ल्युस स्पाइडर बाईट
ये एक खतरनाक मकड़ी होती है जिसके काटे जाने पर वहां के टिश्यू गलने लगते है। जब मांस गल जाता है तो वो अंग बहुत ही भयानक दिखता है।
6 – जिग्गेर्स
ये एक किस्म का खतरनाक कीड़ा होता है, जिसमें पैरासाइट पाया जाता है इसके काटने पर बहुत बुरा हाल हो जाता है जैसे अंग सड़ गया हो, कई बार तो इसके काटने पर मौत भी हो जाती है।
7 – कल्कुलस ब्रिज
ये दांतों की एक बीमारी होती है जिसमे दांत सड़कर गलने लग जाते है।
8 – ट्राय्पोफोबिया
ये भी एक खतरनाक डिसीज है जिसमें इन्फेक्टेड हिस्से में छोटे छोटे छिद्र हो जाते है, देखने में ये काफी भयानक लगता है।
9 – स्किन कंडीशन
ये स्किन की एक खतरनाक बीमारी है जिसको देख लेने से डर जाओगे।
इन की वर्ड्स पर खतरनाक गूगल सर्च रिजल्ट – बेशक आप इन तस्वीरों को देखकर विचलित हो गए होंगे, इसलिए गलती से भी गूगल पर इन शब्दों को सर्च ना करे।