13. ऊटी
जी हाँ, ऊटी हनीमून के लिए ही बनाई गयी जगह है. यहाँ जाने वाले कपल्स को जिन्दगी के सबसे सुकून भरे पलों को जीने का एक मौका मिलता है.
तो ये थे भारत के HoneyMoon Spots – अब आगे आप हनीमून की तैयारी कर रहे हैं या आप हनीमून पर जाने के लिए अपने प्रेमी को मनाने वाले हैं. तो अब आप पहले HoneyMoon Spots में से कोई एक जगह चुन लीजिये और तब अपने प्रेमी के सामने हनीमून का प्रपोजल रखिये.