सौरभ कुमार
वैसे तो कहते है ईमानदारी से बढ़कर कुछ नहीं है. लेकिन आज ईमानदार होने की कीमत जान गँवा कर चुकानी पद रही है.
इस बात का सबसे ताज़ा उदहारण रेलवे इंजिनियर सौरभ कुमार की संदिग्ध हालत में हुई मृत्यु है. सौरभ एक बहुत ही ईमानदार अधिकारी थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत सांप के काटने से हुई है. लेकिन उनके परिवारवालों और उन्हें जानने वालों की माने तो सौरभ की मौत उनकी ईमानदारी की वजह से हुई है.
कहा जाता है की सौरभ ने एक टेंडर को पास करने के लिए रिश्वत लेने से मना कर दिया और इनाम में उन्हें मिली मौत. सुरभि कुमार की मृत्यु के कारण की जांच के आदेश दे दिए गए है. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि रिश्वतखोरी पर मिलती है दूध मलाई और अपना काम निष्ठां से करने पर मिलती है मौत.