चेहरे पर मौजूद छोटे-छोटे और अनचाहे बाल कई बार आपके चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ देते हैं.
चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्स कराने से न सिर्फ आपके कोमल से चेहरे को दर्द सहना पड़ता है बल्कि इससे चेहरे पर साइडइफेक्ट होने का भी खतरा बना रहता है.
लगभग हर महिला अपने चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाकर सुंदर दिखना चाहती है. लेकिन क्या ये बिना दर्द के भी मुमकिन है.
जी, हां अब ये मुमकिन है आप अपने घर में मौजूद चीनी, दही, नींबू के रस और शहद के इस्तेमाल से अपने चेहरे के अनचाहे बालों को बड़े ही प्यार से दूर कर सकती हैं.
आइए हम आपको बताते हैं चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के 5 बेहद आसान टिप्स.
चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा –
1 – शहद और नींबू
चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए चार चम्मच शहद में दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं. फिर इसे कॉटन बॉल्स की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दें फिर पानी से अपना चेहरा धो लें. इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहराने से जल्द ही इसका फायदा आपको मिलेगा.
2 – जौ का दलिया और नींबू
जौ का दलिया में मौजूद एकस्फोलिएटिंग एजेंट चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने में मदद करता है. इसके लिए आधा चम्मच जौ का दलिया लें फिर उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं. अब इस पैक को 15-20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा लें. बेहतर परिणाम के लिए इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर लगाएं.
3 – शहद और दही
चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए एक चम्मच शहद में थोड़ा दही मिलाकर इसे चेहरे पर लगा लें. 15 मिनट बाद इसे चीनी की मदद से हल्के हाथों से रगड़कर छुड़ाएं. चेहरे को साफ पानी से धो लें उसके बाद टोनर या मॉइस्चराइजर लगा लें.
4 – मकई का आटा और चीनी
मकई का आटा, एक चम्मच चीनी और एक अंडे को मिलाकर इन सबका एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पाने से धो लें. बेहतर रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में दो या तीन बार लगाएं.
5 – मसूर की दाल और आलू
चेहरे के अनचाहे बालों से मुक्ति पाने के लिए एक कटोरी मसूर दाल को रात भर के लिए भिगों दें. अगले दिन इस दाल को पीस लें और इसमें पिसा हुआ आलू भी मिला लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद इसे धो लें. चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने का यह सबसे कारगर नुस्खा है.
ये है चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के उपाय – इन 5 नुस्खों को आजमाकर आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाकर अपने चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं वो भी बिना किसी दर्द और बिना किसी साइडइफेक्ट के.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…