निखारें अपनी रंगत चाहे कॉम्पलेक्शन जो भी हो

टीवी और अखबार पर आए दिन हम कई फेयरनेस क्रीम्स और दूसरे प्रोडक्ट के विज्ञापन देखते रहते है.

कई विज्ञापन में जल्दी से जल्दी गोरा बनाने के जो दावे किए जाते है वो सही साबित नहीं होते है. कभी कभी कई साईड इफेक्ट और देखने को मिल जाते है. आपकी त्वचा कॉम्पलेक्शन जो भी हो हम उसे बदल नहीं सकते है.

हां आपकी त्वचा को निखारने के कुछ टिप्स हम जरुर बता सकते है जो आपको बिना किसी साईड इफेक्ट के आपको नेचरली खूबसूरत बना सकते है.

1.  रात को सोते वक्त चेहरे पर कच्चा दूध लगाकर सोएं.

2.  संतरे के छिलको को धूप में सुखाकर रख लें उसका बारीक पावडर बनाएं और इसमें एक चम्मच दही मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनिट के लिए लगाएं और फिर अपना चेहरा धो लें.

3.  एक चम्मच हल्दी पावडर,एक चम्मच बेसन,और दो चम्मच चंदन पावडर लें और इसमें कच्चा दूध मिलाएं. हल्का का सा सूखने दे और 20 मिनिट बाद धो ले.

4.   पपीते का गुदा ले हल्का सा मैश करें और चेहरे पर 20 मिनिट तक लगाकर रखे.

5.   बादाम का तेल विटामिन ई, और बी का नेचरल सोर्स है. इसकी मसाज से ना सिर्फ चेहरे की रंगत निखरती है बल्की चेहरे के दाग धब्बे और झांईया भी दूर होती हैं

6.  एलोवरा की पत्ती को तोड़कर उसका जेल निकाले और चेहरे पर लगाएं. इसे हफ्ते में 4 बार लगाएं. फर्क आपको खुद देखने को मिलेगा.

7.  चीनी, नींबू का रस और ऑलिव ऑयल को मिलाए इसका स्क्रब बनाएं चेहरे पर हल्का हल्का रगड़े.

चलिए आप भी निखारें अपनी रंगत इन सात घरेलू नुस्खों के जरिए. फर्क आपको देखनें को मिलेगा एक बार आजमाकर तो देखे.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago