निखारें अपनी रंगत चाहे कॉम्पलेक्शन जो भी हो

टीवी और अखबार पर आए दिन हम कई फेयरनेस क्रीम्स और दूसरे प्रोडक्ट के विज्ञापन देखते रहते है.

कई विज्ञापन में जल्दी से जल्दी गोरा बनाने के जो दावे किए जाते है वो सही साबित नहीं होते है. कभी कभी कई साईड इफेक्ट और देखने को मिल जाते है. आपकी त्वचा कॉम्पलेक्शन जो भी हो हम उसे बदल नहीं सकते है.

हां आपकी त्वचा को निखारने के कुछ टिप्स हम जरुर बता सकते है जो आपको बिना किसी साईड इफेक्ट के आपको नेचरली खूबसूरत बना सकते है.

1.  रात को सोते वक्त चेहरे पर कच्चा दूध लगाकर सोएं.

2.  संतरे के छिलको को धूप में सुखाकर रख लें उसका बारीक पावडर बनाएं और इसमें एक चम्मच दही मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनिट के लिए लगाएं और फिर अपना चेहरा धो लें.

3.  एक चम्मच हल्दी पावडर,एक चम्मच बेसन,और दो चम्मच चंदन पावडर लें और इसमें कच्चा दूध मिलाएं. हल्का का सा सूखने दे और 20 मिनिट बाद धो ले.

4.   पपीते का गुदा ले हल्का सा मैश करें और चेहरे पर 20 मिनिट तक लगाकर रखे.

5.   बादाम का तेल विटामिन ई, और बी का नेचरल सोर्स है. इसकी मसाज से ना सिर्फ चेहरे की रंगत निखरती है बल्की चेहरे के दाग धब्बे और झांईया भी दूर होती हैं

6.  एलोवरा की पत्ती को तोड़कर उसका जेल निकाले और चेहरे पर लगाएं. इसे हफ्ते में 4 बार लगाएं. फर्क आपको खुद देखने को मिलेगा.

7.  चीनी, नींबू का रस और ऑलिव ऑयल को मिलाए इसका स्क्रब बनाएं चेहरे पर हल्का हल्का रगड़े.

चलिए आप भी निखारें अपनी रंगत इन सात घरेलू नुस्खों के जरिए. फर्क आपको देखनें को मिलेगा एक बार आजमाकर तो देखे.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago