टीवी और अखबार पर आए दिन हम कई फेयरनेस क्रीम्स और दूसरे प्रोडक्ट के विज्ञापन देखते रहते है.
कई विज्ञापन में जल्दी से जल्दी गोरा बनाने के जो दावे किए जाते है वो सही साबित नहीं होते है. कभी कभी कई साईड इफेक्ट और देखने को मिल जाते है. आपकी त्वचा कॉम्पलेक्शन जो भी हो हम उसे बदल नहीं सकते है.
हां आपकी त्वचा को निखारने के कुछ टिप्स हम जरुर बता सकते है जो आपको बिना किसी साईड इफेक्ट के आपको नेचरली खूबसूरत बना सकते है.
1. रात को सोते वक्त चेहरे पर कच्चा दूध लगाकर सोएं.
2. संतरे के छिलको को धूप में सुखाकर रख लें उसका बारीक पावडर बनाएं और इसमें एक चम्मच दही मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनिट के लिए लगाएं और फिर अपना चेहरा धो लें.
3. एक चम्मच हल्दी पावडर,एक चम्मच बेसन,और दो चम्मच चंदन पावडर लें और इसमें कच्चा दूध मिलाएं. हल्का का सा सूखने दे और 20 मिनिट बाद धो ले.
4. पपीते का गुदा ले हल्का सा मैश करें और चेहरे पर 20 मिनिट तक लगाकर रखे.
5. बादाम का तेल विटामिन ई, और बी का नेचरल सोर्स है. इसकी मसाज से ना सिर्फ चेहरे की रंगत निखरती है बल्की चेहरे के दाग धब्बे और झांईया भी दूर होती हैं
6. एलोवरा की पत्ती को तोड़कर उसका जेल निकाले और चेहरे पर लगाएं. इसे हफ्ते में 4 बार लगाएं. फर्क आपको खुद देखने को मिलेगा.
7. चीनी, नींबू का रस और ऑलिव ऑयल को मिलाए इसका स्क्रब बनाएं चेहरे पर हल्का हल्का रगड़े.
चलिए आप भी निखारें अपनी रंगत इन सात घरेलू नुस्खों के जरिए. फर्क आपको देखनें को मिलेगा एक बार आजमाकर तो देखे.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…