आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में महिलाओं की बहुत बड़ी समस्या स्तनों के ढीलापन को लेकर बात कर रहे हैं.
यहां हम आपको बताने जा रहे हैं स्तनों का ढीलापन दूर करने के घरेलू उपाय, जिनके प्रयोग से दुबारा से आप अपने ढीले पड़ गए स्तनों को पुनः टाइट, खुबसूरत और आकर्षक बना सकते हैं.
स्तनों का ढीलापन दूर करने के घरेलु उपाय –
1 – लहसुन का प्रयोग
लहसुन में एलिसिन नामक पदार्थ मौजूद होते हैं इसलिए लहसुन के लगातार सेवन से स्तनों का ढीलापन दूर होता है और धीरे धीरे कर आपके स्तन में कसावट आने लगती है.
2 – गाय का घी, सौंठ और तिल का प्रयोग
इन तीनों को एक साथ मिलाकर पीस कर तेल तैयार कर लें और इसे अपने स्तनों पर लगाएं. इस तेल से स्तनों की मालिश लगभग 10 मिनट तक हर रोज स्नान से पहले करें, इसके लगातार प्रयोग से स्तनों में कसावट आ जाती है.
3 – जैतून और फिटकिरी का प्रयोग
जैतून के तेल में थोड़ी सी फिटकरी पीसकर मिला लें. और इससे अपने स्तनों की मालिश करें. इसके भी लगातार प्रयोग से स्तनों में कसावट आ जाती है.
4 – अंडा, नींबू, दूध और बेसन का प्रयोग
इस मिश्रण को तैयार करने के लिए एक अंडा, 10 ग्राम बेसन, नींबू का रस को मिलाकर दूध के साथ मिक्स कर लें. अब इस तैयार किए हुए पेस्ट को अपने स्तनों पर लगाएं. इसके लगातार प्रयोग से भी आपके स्तन दुबारा से कसावट भरे आकर्षक हो जाएंगे.
5 – राई का प्रयोग
राई को पीसकर इसका पेस्ट बना लें. और अपने स्तनों पर लगाएं. इसके भी लगातार प्रयोग से स्तनों में कसावट आती है. और वो आकर्षक हो जाते हैं.
6 – बरगद के दूध का प्रयोग
बरगद के पेड़ के बारे में तो आप सबने सुना ही होगा. इस बरगद के दूध को स्तनों पर मालिश करने से स्तनों में कसावट आती है.
7 – एरंड और गन्ने का प्रयोग
एरंड के पत्तों को गन्ने के सिरके में पीसकर आप उसे स्तनों पर लगाएं. इस से भी आपके स्तन कठोर को कसावट भरे हो जाएंगे.
8 – अनार के छिलके का प्रयोग
अनार के छिलकों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें. और रात को सोने से पहले अपने स्तनों पर लगाएं. और सुबह उठकर गुनगुने पानी से धो लें. इसके लगातार प्रयोग से स्तनों का ढीलापन दूर हो जाता है.और आपके स्तन कठोर व आकर्षक बन जाते हैं.
9 – माजूफल का प्रयोग
माजूफल को पानी में घिसकर इसमें शहद मिला लें, और इसका लेप तैयार कर अपने स्तनों पर लगाएं. और 2 घंटे के बाद गुनगुने पानी से धो लें. और रात को बादाम रोगन तेल से अपने स्तनों की मालिश करें. इससे आपके स्तन कठोर व आकर्षक बन जाते हैं.
10 – जैतून का तेल और गाय के दूध का प्रयोग
गाय के दूध में जैतून के तेल को मिलाकर गाढा पेस्ट तैयार कर लें. और इसे धीरे-धीरे अपने स्तनों पर लगा लें. कुछ ही दिनों में आपके स्तन कठोर वो खुबसूरत बन जाएंगे.
ये है स्तनों का ढीलापन दूर करने के घरेलु उपाय – जो ढीले स्तनों को कठोर बनाने में रामबाण का काम करता है. तो क्यों ना आप भी इन घरेलू आसान से नुस्खों को अपनाएं, और अपनी खुबसूरती को वापस लौटा कर उसने चार चांद लगाएं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…