7 – पानी पिएं
हिचकी आने पर उसे रोकने का सबसे आसान तरीका है पानी. इसलिए जब भी आपको हिचकी आए तब साफ पानी को धीरे-धीरे पिएं. इससे हिचकी जल्दी ही दूर हो जाएगी.
ये है हिचकी भगाने के घरेलु उपाय – गौरतलब है कि किसी के याद करने के अलावा हिचकी आने के कई कारण हो सकते हैं. इसलिए अब बार-बार आनेवाली हिचकी की समस्या से परेशान होने के बजाय इन आसान घरेलू तरीकों से हिचकी से छुटकारा पाएं.