ENG | HINDI

ये 7 घरेलु उपाय आपकी साँवली त्वचा को गोरी बना सकते है !

साँवली त्वचा को गोरा बनाने के घरेलु उपाय

7 – नींबू, ग्लिसरीन और गुलाब का अर्क

चेहरे और गर्दन की सांवली त्वचा पर निखार लाने के लिए नींबू का रस, गुलाब का अर्क और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिलाकर एक जार में रख लेना चाहिए. फिर इस मिश्रण को रात में चेहरे पर मलकर सो जाना चाहिए.

अगली सुबह चेहरे को पानी से अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए. ऐसा करने से त्वचा की रंगत निखरती है साथ ही चेहरे की त्वचा कोमल और मुलायम हो जाती है.
lemon-glycerin-rose

ये है साँवली त्वचा को गोरा बनाने के घरेलु उपाय – इन घरेलू उपायों की खासियत यह है कि इससे न तो त्वचा पर किसी साइडइफेक्ट का खतरा होता है और ना ही त्वचा को किसी तरह का नुकसान होता है. बल्कि नियमित रुप से त्वचा पर इन उपायों को आजमाने से आप त्वचा के कालेपन और सांवलेपन से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.

1 2 3 4 5 6 7