जीवन शैली

ये 7 घरेलु उपाय आपकी साँवली त्वचा को गोरी बना सकते है !

जिन लोगों की त्वचा काली या फिर सांवली है, वो लोग अक्सर गोरी, बेदाग और निखरी हुई त्वचा पाने के ख्वाब देखते हैं.

अब ये बेचारे करें भी तो क्या क्योंकि त्वचा के कालेपन से छुटकारा पाना इतना आसान भी तो नहीं है.

साँवली त्वचा को गोरा बनाने के घरेलु उपाय भी आजमाने से नहीं चूकते हैं लेकिन ये नुस्खे उनकी त्वचा पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाते हैं.

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं साँवली त्वचा को गोरा बनाने के घरेलु उपाय जो किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाए बगैर आपकी त्वचा के कालेपन को दूर करने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं.

साँवली त्वचा को गोरा बनाने के घरेलु उपाय –

1 – बादाम और शहद का पेस्ट

चेहरे के कालेपन या सांवलेपन से निजात पाने के लिए आपको रोज रात में सिर्फ 10 बादाम भिगोने होंगे. अगले दिन सुबह बादाम को छीलकर इसका पेस्ट बना लें और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाकर मसाज करें. बेहतर परिणाम के लिए इस प्रक्रिया को कुछ दिन तक लगातार दोहराएं.

2 – दही, क्रीम और केसर का पेस्ट

सांवली त्वचा की रंगत को निखारने के लिए आप दही और क्रीम में थोड़ा सा केसर मिलाकर इसका पेस्ट बना सकते हैं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत साफ होती है और त्वचा में निखार आता है.

3 – पपीते और शहद का फेसपैक

पपीते में मौजूद एंजाइम्स चेहरे के कालेपन को दूर करने में मदद करते हैं. जबकि शहद त्वचा को नमी प्रदान कर उसे मुलायम बनाता है. इसके लिए आधा कप पके पपीते को मसलकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और इस पैक को चेहरे पर लगाएं. करीब 30 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लीजिए फिर देखिए कैसे आपके चेहरे की रंगत आपको हल्की लगने लगेगी.

4 – टमाटर, दही और नींबू का पैक

टमाटर, दही और नींबू के इस पैक में त्वचा की रंगत निखारने वाले गुण मौजूद हैं. नींबू त्वचा के गहरे दाग धब्बों को दूर करता है जबकि टमाटर का रस खुले रोमछिद्रों को बंद करता है और दही त्वचा को पोषण प्रदान करता है.

इस पैक को बनाने के लिए तीन बड़े चम्मच टमाटर का गूदा, एक बड़ा चम्मच नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच दही लें. इन्हें अच्छी तरह मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं. जब यह पैक त्वचा पर सूख जाए तब इसे ठंडे पानी से धो लीजिए.

5 – चंदन पावडर और नारियल पानी

चंदन पावडर त्वचा से गंदगी और धब्बों को दूर करके उसकी सफाई करता है. जबकि नारियल पानी त्वचा को पोषण देता है. इसके लिए एक चम्मच चंदन पावडर में नारियल पानी मिलाएं और उसमें बादाम तेल की कुछ बूंदे डालकर अपने चेहरे पर लगाएं.

इस पैक को कम से कम 20 मिनट तक अपने चेहरे पर रहने दे फिर चेहरा धो लें. इस प्रक्रिया को सप्ताह में 2-3 बार दोहराएं.

6 – खीरा, गुलाब जल और नींबू

त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए खीरा, गुलाब जल और नींबू को सबसे बेहतरीन नुस्खा माना जाता है. नींबू त्वचा की रंगत को हल्का करता है. जबकि खीरा और गुलाब जल त्वचा को ठंडक प्रदान करते हैं.

इन तीनों को एक साथ मिलाकर त्वचा पर लगाना चाहिए. कुछ देर बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लेना चाहिए. बेहतर परिणाम के लिए इस पैक को हर रोज लगाना चाहिए.

7 – नींबू, ग्लिसरीन और गुलाब का अर्क

चेहरे और गर्दन की सांवली त्वचा पर निखार लाने के लिए नींबू का रस, गुलाब का अर्क और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिलाकर एक जार में रख लेना चाहिए. फिर इस मिश्रण को रात में चेहरे पर मलकर सो जाना चाहिए.

अगली सुबह चेहरे को पानी से अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए. ऐसा करने से त्वचा की रंगत निखरती है साथ ही चेहरे की त्वचा कोमल और मुलायम हो जाती है.

ये है साँवली त्वचा को गोरा बनाने के घरेलु उपाय – इन घरेलू उपायों की खासियत यह है कि इससे न तो त्वचा पर किसी साइडइफेक्ट का खतरा होता है और ना ही त्वचा को किसी तरह का नुकसान होता है. बल्कि नियमित रुप से त्वचा पर इन उपायों को आजमाने से आप त्वचा के कालेपन और सांवलेपन से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago