7 – अंडे की जर्दी
अंडे में सेहत और खूबसूरती का भरपूर खज़ाना छुपा हुआ है. अंडे का सेवन करना सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है उतना ही उपयोगी होठों का कालापन दूर करने के लिए भी होता है. होठों पर अंडे की जर्दी का लेप लगाने से होठों का कालापन दूर होता है और लंबे समय तक होठों की लालिमा बरकरार रहती है.
अगर आप होठों का कालापन दूर करने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके हार मान चुके हैं तो फिर एक बार इन आसान और घरेलू उपायों को आज़माकर ज़रूर देखिए.