गुलाब की पंखुडियों की तरह सुंदर गुलाबी होठ किसे पसंद नहीं आते हैं, लेकिन आज अधिकांश लोग होठों के कालेपन से परेशान नज़र आते हैं.
होठों का कालापन दूर करने के लिए लिप बाम और मॉइस्चराइजर से लेकर कई तरह के उपाय भी आज़माए जाते हैं लेकिन इन सबका नतीजा कुछ भी नहीं निकलता है.
अगर आप भी अपने होठों का कालापन दूर करके सुंदर गुलाबी होठ पाने की चाह रखते हैं तो फिर आप इन 7 तरीकों को आज़माकर अपनी इस ख्वाहिश को पूरी कर सकते हैं.
1 – दूध की मलाई और हल्दी
दूध की मलाई में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर होठों पर लगाएं और धीरे-धीरे होठों पर मालिश करें. इस उपाय को नियमित रुप से करने पर होठों का कालापन कुछ ही दिनों में दूर होने लगेगा और होठ मुलायम भी हो जाएंगे.
2 – केसर और कच्चा दूध
कच्चे दूध में केसर को पीसकर मिला लें, फिर उसे अपने होठों पर मलें. रोज़ाना इस प्रक्रिया को दोहराने से होठों का कालापन दूर तो होगा ही इसके साथ ही आपके होठ पहले से कही ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक भी हो जाएंगे.
3 – शहद को होठों पर मलें
थोड़ा सा शहद अपनी उंगली में लेकर धीरे-धीरे होठों पर मलें. इस प्रक्रिया को रोजाना दो बार दोहराएं. शहद के इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपके होठ चमकदार और मुलायम हो जाएंगे.
4 – नींबू को होठों पर रगड़े
जिस तरह से नींबू का इस्तेमाल त्वचा को निखारने के लिए किया जाता है, ठीक उसी तरह नींबू आपके होठों की खूबसूरती को बढ़ाने में भी मददगार हो सकता है. निचोड़े हुए नींबू को सुबह-शाम होठों पर रगड़ने से उसका कालापन दूर होने लगता है.
5 – गुलाब की पंखुडी और ग्लिसरीन
गुलाब की पंखुडियों को पीसकर उसमें थोड़ा सा ग्लिसरीन मिला लें, अब इस लेप को रात में सोते समय होठों पर लगाकर सो जाएं और सुबह उठकर धो लें. इसके नियमित इस्तेमाल से होठों का रंग हल्का गुलाबी और चमकदार हो जाएगा.
6 – ऑलिव ऑइल और वैसलीन
जैतून के तेल में वैसलीन मिलाकर दिन में 3-4 बार होठों पर लगाने से फटे होठों से राहत मिलती है और होठ मुलायम होता है. इस लेप को 4-5 दिन लगातार होठों पर लगाने से होठों की दरारें भी भरने लगती हैं और होठ हल्का गुलाबी होने लगता है.
7 – अंडे की जर्दी
अंडे में सेहत और खूबसूरती का भरपूर खज़ाना छुपा हुआ है. अंडे का सेवन करना सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है उतना ही उपयोगी होठों का कालापन दूर करने के लिए भी होता है. होठों पर अंडे की जर्दी का लेप लगाने से होठों का कालापन दूर होता है और लंबे समय तक होठों की लालिमा बरकरार रहती है.
अगर आप होठों का कालापन दूर करने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके हार मान चुके हैं तो फिर एक बार इन आसान और घरेलू उपायों को आज़माकर ज़रूर देखिए.
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…