ENG | HINDI

होठों का कालापन दूर करने के 7 बेहद आसान घरेलू उपाय !

होठों का कालापन

गुलाब की पंखुडियों की तरह सुंदर गुलाबी होठ किसे पसंद नहीं आते हैं, लेकिन आज अधिकांश लोग होठों के कालेपन से परेशान नज़र आते हैं.

होठों का कालापन दूर करने के लिए लिप बाम और मॉइस्चराइजर से लेकर कई तरह के उपाय भी आज़माए जाते हैं लेकिन इन सबका नतीजा कुछ भी नहीं निकलता है.

अगर आप भी अपने होठों का कालापन दूर करके सुंदर गुलाबी होठ पाने की चाह रखते हैं तो फिर आप इन 7 तरीकों को आज़माकर अपनी इस ख्वाहिश को पूरी कर सकते हैं.

1 – दूध की मलाई और हल्दी

दूध की मलाई में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर होठों पर लगाएं और धीरे-धीरे होठों पर मालिश करें. इस उपाय को नियमित रुप से करने पर होठों का कालापन कुछ ही दिनों में दूर होने लगेगा और होठ मुलायम भी हो जाएंगे.

malai

1 2 3 4 5 6 7

Article Categories:
सेहत