सर्दी जुकाम के घरेलू उपचार – बदलते मौसम की वजह से सर्दी-जुकाम होना एक आम समस्या है.
कई बार तेज़ धूप में घूमते-घूमते ठंडा पानी या कोल्ड ड्रिंक पी लेने से भी सर्दी-जुकाम हो जाता है. जिसकी वजह से बुखार और सरदर्द का भी सामना करना पड़ता है.
हालांकि यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है, लेकिन यह देखा जाता है कि इस बीमारी में दवाइयों का सहारा लेने से मर्ज ठीक होने के बजाय और बढ़ने लगता है.
ऐसे में घरेलू उपाय ही सर्दी-जुकाम से फौरन राहत दिलाने में मददगार हो सकते हैं.
चलिए देखते है सर्दी जुकाम के घरेलू उपचार, जो सर्दी-जुकाम से कुछ ही घंटों में आपको राहत दिला सकते हैं.