सेहत

कफ से हमेशा के लिए मुक्ति पाने के लिए 6 घरेलु उपचार !

कफ को हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन आपको मालूम होना चाहिए कि यह कफ एक अच्छे व्यक्ति की जान तक ले सकता है.

कफ हमारे शरीर में जमता रहता है और बाद में सांस की समस्या को यह जन्म देता है. कई बार कफ की वजह से ही दिल में दर्द भी होने लगता है और बाद में यह बड़ी बीमारी को जन्म दे देता है.

अगर आपको हल्का-सा भी कफ रहता है तो आपके लिए हम कफ के घरेलु उपचार लायें हैं जिनकी मदद से कफ की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी-

कफ के घरेलु उपचार –

1. हल्का गुनगुना पानी ही पिए

आपको यदि कफ रहता है तो याद रखें कि आप हल्का गुनगुना पानी ही पियें. ठंडा पानी कफ बनाता है. गर्म पानी को पीने से कफ नीचे निकलना शुरू हो जाता है. तो अब आप यह तय कर लें कि आपको हल्का गुनगुना पानी ही पीना है.

2. स्मोकिंग तो आज ही छोड़ दें

यदि आपको हल्का सा भी कफ बन रहा है तो आप स्मोकिंग किसी भी हालत में ना करें. कफ के बाद स्मोकिंग जहर का काम करती है. फेफड़ों पर कफ जमना शुरू तब ज्यादा होने लगता है जब आप धुंआ अन्दर लेते हैं.

3. गुनगुने पानी में नीम्बू और शहद

दवा के रूप में आप रात को सोने से पहले और सुबह खाली पेट, आधे गिलास पानी में दो चम्मच नीम्बू और एक चम्मच शहद मिला लें और इसको इस्तेमाल करें. नीम्बू और शहद की तासीर कफ को काट देती है.

4. लहसुन भी है लाभदायक

कफ के अंदर लहसुन भी एक बड़ा रामबाण ईलाज है. लहसुन को भुनकर भी खाएं और साथ ही तीन से चार लहसुन की छोटी कलियाँ लें और उनको बारीक-बारीक काट लें. एक चम्मच शहद के साथ इनको दिन में दो बार खा लो. कफ जल्दी कटना शुरू हो जायेगा.

5. भाप लेना ना भूलें

कफ की समस्या जिसको हो वह व्यक्ति भाप लेना तो किसी भी हालत में ना भूलें. आप जब भाप लेते हैं तो उससे कफ फेफड़ों को छोड़ नीचे उतरने लगता है. दिन में कम से कम तीन बार आप भाप जरूर लें. भाप में यूकोलिप्टस के तेल या पेपरमेंट ऑयल डाल लें तो यह एक चमत्कारी दवा साबित हो सकती है.

6. डाक्टर से ईलाज पक्का कराएँ

जिस व्यक्ति को कफ की समस्या होती है वह ध्यान दे कि आप किसी एक डॉक्टर से ही ईलाज कराएँ और बार-बार डॉक्टर बदलने की गलती ना करें. ईलाज आपको बीच में नहीं छोड़ना होता है. कई बार आपको लगता है कि आप सही हो गये, किन्तु आप तब पूरी तरह से सही नहीं हुए होते हो.

7. त्रिफला भी है लाभदायक

आपको ध्यान देना है कि आप गर्म चीजों का सेवन करें. गर्म चीजों की तासीर कफ को काटने लगती है. कफ के रंगों से समझ आने लगता है कि समस्या कितनी गंभीर है. पीला कफ सबसे खतरनाक बताया जाता है. व्यक्ति को त्रिफला चूर्ण खाते रहना चाहिए.

ये है कफ के घरेलु उपचार – इस प्रकार से आप कफ जैसी खतरनाक बीमारी से खुद को बचा सकते हैं. ध्यान रखें कि कफ जानलेवा हो सकता है इसलिए इनको नजरअंदाज ना करें.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इन 5 वजहों से हर लड़की सोचती है काश मैं लड़का होती !

जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…

6 years ago

अरबपतियों की बेटियाँ जीती है ऐसी लाइफ !

अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…

6 years ago

इन 10 चुनींदा स्ट्रीट फूड्स को देखकर पक्का आपके मुंह में आ जाएगा पानी !

लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…

6 years ago

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस !

भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…

6 years ago

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…

6 years ago

बॉलीवुड के ये सितारे जब बन गए अपने पड़ोसियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत !

सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…

6 years ago