कफ को हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन आपको मालूम होना चाहिए कि यह कफ एक अच्छे व्यक्ति की जान तक ले सकता है.
कफ हमारे शरीर में जमता रहता है और बाद में सांस की समस्या को यह जन्म देता है. कई बार कफ की वजह से ही दिल में दर्द भी होने लगता है और बाद में यह बड़ी बीमारी को जन्म दे देता है.
अगर आपको हल्का-सा भी कफ रहता है तो आपके लिए हम कफ के घरेलु उपचार लायें हैं जिनकी मदद से कफ की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी-
कफ के घरेलु उपचार –
1. हल्का गुनगुना पानी ही पिए
आपको यदि कफ रहता है तो याद रखें कि आप हल्का गुनगुना पानी ही पियें. ठंडा पानी कफ बनाता है. गर्म पानी को पीने से कफ नीचे निकलना शुरू हो जाता है. तो अब आप यह तय कर लें कि आपको हल्का गुनगुना पानी ही पीना है.