7 – चुइंगम पहुंचाए जीभ को ठंडक
जब जीभ जल जाए तो आप पेपरमिंट वाली चुइंगम भी खा सकते हैं. इसे चबाने से आपको काफी आराम मिलेगा और आपकी जीभ को ठंडक का एहसास होगा.
गौरतलब है कि इन घरेलू नुस्खों के जरिए आप जली हुई जीभ के जलन से जल्द ही छुटकारा पा सकते हैं और ठीक हो जाने के बाद आप अपने पसंदीदा खाने का लुत्फ भी उठा सकते हैं.