7 – सिरका
घाव को भरने में सिरका भी काफी कारगर होता है. हालांकि सिरका को कटी त्वचा पर लगाने से आपको जलन महसूस होगी. लेकिन सिरका लगाने से जितनी जलन होगी उतनी ही जल्दी आपका घाव भी भर जाएगा.
ये है घाव भरने के घरेलु उपाय – अगर आपको कटने या छिलने की वजह से छोटा-मोटा घाव हो गया है और आप डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहते हैं तो फिर इन घाव भरने के घरेलु उपाय का इस्तेमाल करके अपने घाव को जल्दी भर सकते हैं.