4 – शहद
अगर त्वचा छिल गई है या उसपर घाव बन गया है तो घाव वाली जगह को साफ पानी से धोकर उसपर शहद का लेप लगा लेना चाहिए.
शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण घाव को पकने से बचाता है. इससे कुछ ही दिनों में घाव भर जाएगा इतना ही यह घाव की वजह से त्वचा पर होनेवाली सूजन को भी कम करता है.