ENG | HINDI

ये 7 घरेलु चीज़ें जो चोट के घाव को जल्दी भरने में मदद कर सकती हैं !

घाव भरने के घरेलु उपाय

घाव भरने के घरेलु उपाय – अक्सर चोट के घाव को भरने में समय लगता है.

अगर घाव की ठीक तरह से देखभाल नहीं की गई तो फिर इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है.

शरीर के किसी भी हिस्से में चोट लगने पर अगर घाव हो जाता है तो फिर हर कोई यही सोचता है कि ये घाव जल्द से जल्द भर जाए ताकि राहत की सांस ली जा सके.

अगर आपकी त्वचा किसी वजह से कट गई है या फिर चोट लगने की वजह से वो घाव में तब्दील हो गई है तो इसे जल्दी ठीक करने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं घाव भरने के घरेलु उपाय –

घाव भरने के घरेलु उपाय –

1 – एलोवेरा

कटने या छिलने की वजह से त्वचा पर होनेवाले घाव को जल्दी ठीक करने के लिए उसपर एलोवेरा जेल लगाना चाहिए. एलोवेरा जेल में फाइटोकैमिकल्स पाए जाते हैं जो घाव के दर्द और जलन को कम करके उसे जल्द भरने में मदद करते हैं.

1 2 3 4 5 6 7