हमारे पूरे व्यक्तित्व में, हमारे बाल सबसे महत्वपूर्ण होते हैं.
जैसी हमारे बालों की बनावट होती है उससे हमारी पहचान होती है. किसी के घुंगराले बाल होते हैं तो किसी के नेचुरल स्ट्रेट बाल भी होते हैं. किसी के एकदम स्ट्रेट ना हो तो थोड़े वेवी होते हैं. इन्ही सब के साथ कई लोगो को स्ट्रेट और सिल्की बालों की चाह बनी रहती है. कई लोग इसे पार्लर में या स्ट्रेटनर से स्ट्रेट करते हैं.
लेकिन अब यह काम आसान है क्यूंकि अब आप घर बैठे ही बड़ी ही आसानी से घरेलू नुस्खों की मदद से अपने बाल नेचुरली स्ट्रेट कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं इन्ही कुछ नुस्खों के बारे में.
दूध और शहद
यह एक बहुत ही आसान उपाय है जो कि घर में अपनाया जा सकता है. 1 कप दूध में, 2 चम्मच शहद मिला ले और उसमे कुछ स्ट्रॉबेरी कद्दूकस करके अपने बालों मे लगायें. करीब 2 घंटे इस पैक को लगे रहने के बाद शैम्पू से बाल धो लें. इस नुस्खे से आपके बालो में एक अलग ही चमक आ सकती है.
अरंडी का तेल
अरंडी का तेल काफी घरेलू नुस्खो में लाभदायक है और इस बार आप इसे अपने बालों के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं. गरम अरंडी के तेल से सिर की हल्की मालिश करें और बालों की जड़ों पर लगायें. कुछ देर के लिये अपने बालों को एक गरम पानी के गीले तौलिये मे ढक के रखें और कुछ समय बाद धो लें.
एलो वेरा जेल मास्क
एलो वेरा बहुत सारी चीज़ों में उपयोगी है और यह आपके बालों के लिये बहुत अच्छा माना जाता है. गरम तेल में एलो वेरा का पेस्ट बना कर अपने बालों में लगा लें और उससे 30-40 मिनट के लिये लगा कर बालों को अच्छी तरह धो लें. ये पेस्ट आपके बालों के लिये बहुत ही अच्छा कंडीशनर साबित हो सकता है.
अंडा
अंडा आपके बालों की सेहत के लिये बहुत ही लाभदायक है. अंडे को फेट कर उसे बालों पर लगायें और कुछ समय बाद उसे अच्छी तरह धो लें. अगर आपको अंडे की गंध से दिक्कत हो तो आप उसमे दही मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं
कोकोनट मिल्क और निम्बू का रस
कोकोनट मिल्क में थोडा का रस मिला कर बालों में लगाने से आपके बालों को प्राकृतिक तौर पर स्ट्रेटनिंग मिलती है. इसके साथ ही बालों में चमक लौट आती है और पोषण मिलने से बालों का रूखापन भी दूर होता है.
यह सभी नुस्खे घरेलू और सरल प्रकार के हैं जिसे आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने बालों को भरपूर पोषण दे सकते हैं.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…