ENG | HINDI

अब घर में ही पाए स्ट्रेट बाल

straight hair

हमारे पूरे व्‍यक्‍तित्व में, हमारे बाल सबसे महत्वपूर्ण होते हैं.

जैसी हमारे बालों की बनावट होती है उससे हमारी पहचान होती है. किसी के घुंगराले बाल होते हैं तो किसी के नेचुरल स्ट्रेट बाल भी होते हैं. किसी के एकदम स्ट्रेट ना हो तो थोड़े वेवी होते हैं. इन्ही सब के साथ कई लोगो को स्ट्रेट और सिल्की बालों की चाह बनी रहती है. कई लोग इसे पार्लर में या स्ट्रेटनर से स्ट्रेट करते हैं.

लेकिन अब यह काम आसान है क्यूंकि अब आप घर बैठे ही बड़ी ही आसानी से घरेलू नुस्खों की मदद से अपने बाल नेचुरली स्ट्रेट कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं इन्ही कुछ नुस्खों के बारे में.

दूध और शहद

यह एक बहुत ही आसान उपाय है जो कि घर में अपनाया जा सकता है. 1 कप दूध में, 2 चम्मच शहद मिला ले और उसमे कुछ स्ट्रॉबेरी कद्दूकस करके अपने बालों मे लगायें. करीब 2 घंटे इस पैक को लगे रहने के बाद शैम्पू से बाल धो लें. इस नुस्खे से आपके बालो में एक अलग ही चमक आ सकती है.

Milk and Honey

Milk and Honey

1 2 3 4 5