यूं तो भारतीय पंरपरा में विवाह पूर्व संबंध को वर्जित माना गया हैं, लेकिन वक्त के साथ पुरानी सोच बदलती जा रही हैं.
आज युवक ही नहीं युवतियां भी विवाह पूर्व संबंध में कोई बुराई नहीं मानती है.
कई युवा इसे व्यक्तिगत स्वंत्रतता का मामला बताते है. तो कई रुढ़ीवादी इसके लिए पश्चिमीकरण को दोष देते हैं. वो ये मानते है कि इसने इंडियन कल्चर को पूरी तरह तबाह कर दिया हैं.
लेकिन ओपन कल्चर के लिए बदनाम हॉलिवुड में कई ऐसी सेलिब्रिटिज़ भी जो शादी से पहले तक वर्जिन रही है!
सबसे पहले हम जिक्र करना चाहेंगे उन हॉलीवुड एक्ट्रेस का जिन्होंने शारारिक संबंध बनाने के लिए शादी तक का इंतज़ार किया.
एड्रियाना लिमा –
ये सुपर मॉडल और खूबसूरत सेलिब्रिटी अपनी शादी से पहले तक वर्जिन रही.
जेसिका सिम्पसन-
एक मैग्जीन को दिए गए इंटरव्यू में जेसिका ने ये खुले तौर पर स्वीकार किया है कि उन्होंने भगवान
अपने पिता और अपने फ्यूचर अपने भावी हसबंड को ये वादा किया था कि वो शादी तक वर्जिन रहेंगी.
टिना फे-
फ़ेमस रॉक क्रिएटर टीना फ़े ने शादी के बाद ही अपनी वर्जिनिटी खोई ,और उन्होंने क्रिश्चियन पंरपरा के हिसाब से इसे सही करार दिया.
जुलियाना हग-
हॉलिवुड की स्टाईलिश एक्ट्रेस को इस बात का कोई मलाल नहीं है कि वो शादी से पहले तक वर्जिन रही है.
सारा ड्रियू –
कभी फ़िल्मस्टार्स के किरदार उनकी असल जिंदगी से भी मिलते जुलते है. फ़िल्म ग्रेस एनॉटोमी में एक वर्जिन लड़की का किरदार निभाया था. असल जिंदगी में भी वो शादी तक वर्जिन रही.
क़ैरी अंडरवुड
मशहूर सिंगर कैरी अंडरवुड ने ये दावा किया था कि वो शादी तक वर्जिन रहेगी,उन्होंने ये वादा निभाया भी,कैरी ने २६ साल की उम्र में शादी की.
ऐसा नहीं है कि सिर्फ सेलिबेसी को सिर्फ एक्ट्रेस ने फॉलो किया हो इस मामले में हॉलीवुड के कई मेल सेलिब्रिटीज़ भी पीछे नहीं है.
किर्क कैमरोन-
फ़ेमस एक्टर किर्क कैमरोन ने २० साल की उम्र में शादी की और तब तक कुंवारे ही रहे.किर्क बचपन से ही काफी रीलिजियस रहे हैं.
गेरी कॉलमेन-
इस मामले ग्रे कॉलमेन को आदर्श ही कहा जा सकता है.वो पूरे ४० साल की उम्र तक कुवांरे रहे.इस उम्र में ही उन्होंने शादी की. लेकिन इसे नियती का खेल ही कहेंगे की महज़ ४२ साल की उम्र में ही उनकी मौत हो गई.
केविन जोनॉस-
सिंगिग की दुनिया की मशहूर हस्ती केविन जोऩॉस ने २२ साल की उम्र में शादी की इससे पहले वो Virgin ही रहे.
विवाह पूर्व संबंध बनाना या ना बनाना ये किसी की पर्सनल चॉईस है. अगर आप विवाह से पहले संबंध के विरोधी है, और इसके लिए वेस्टर्न कल्चर को जिम्मेदार मानते है तो आपको इन सेलिब्रिटीज़ के बारें में सोचना चाहिए जो अपने आप में एक मिसाल है.
भारत में करियर की वजह से युवा पहले की तरह जल्दी शादी नहीं करना चाहते है और इसे अपनी व्यक्तिगत स्वंत्रता का मामला मानते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…