केविन जोनॉस-
सिंगिग की दुनिया की मशहूर हस्ती केविन जोऩॉस ने २२ साल की उम्र में शादी की इससे पहले वो Virgin ही रहे.
विवाह पूर्व संबंध बनाना या ना बनाना ये किसी की पर्सनल चॉईस है. अगर आप विवाह से पहले संबंध के विरोधी है, और इसके लिए वेस्टर्न कल्चर को जिम्मेदार मानते है तो आपको इन सेलिब्रिटीज़ के बारें में सोचना चाहिए जो अपने आप में एक मिसाल है.
भारत में करियर की वजह से युवा पहले की तरह जल्दी शादी नहीं करना चाहते है और इसे अपनी व्यक्तिगत स्वंत्रता का मामला मानते हैं.