Categories: संबंध

हॉलीवुड सेलिब्रिटिज़ जो रहे शादी तक Virgin!

यूं तो भारतीय पंरपरा में विवाह पूर्व संबंध को वर्जित माना गया हैं, लेकिन वक्त के साथ पुरानी सोच बदलती जा रही हैं.

आज युवक ही नहीं युवतियां भी विवाह पूर्व संबंध में कोई बुराई नहीं मानती है.

कई युवा इसे व्यक्तिगत स्वंत्रतता का मामला बताते है. तो कई रुढ़ीवादी इसके लिए पश्चिमीकरण को दोष देते हैं. वो ये मानते है कि इसने इंडियन कल्चर को पूरी तरह तबाह कर दिया हैं.

लेकिन ओपन कल्चर के लिए बदनाम हॉलिवुड में कई ऐसी सेलिब्रिटिज़ भी जो शादी से पहले तक वर्जिन रही है!

सबसे पहले हम जिक्र करना चाहेंगे उन हॉलीवुड एक्ट्रेस का जिन्होंने शारारिक संबंध बनाने के लिए शादी तक का इंतज़ार किया.

एड्रियाना लिमा –

ये सुपर मॉडल और खूबसूरत सेलिब्रिटी अपनी शादी से पहले तक वर्जिन रही.

जेसिका सिम्पसन-

एक मैग्जीन को दिए गए इंटरव्यू में जेसिका ने ये खुले तौर पर स्वीकार किया है कि उन्होंने भगवान
अपने पिता और अपने फ्यूचर अपने भावी हसबंड को ये वादा किया था कि वो शादी तक वर्जिन रहेंगी.

टिना फे-

फ़ेमस रॉक क्रिएटर टीना फ़े ने शादी के बाद ही अपनी वर्जिनिटी खोई ,और उन्होंने क्रिश्चियन पंरपरा के हिसाब से इसे सही करार दिया.

जुलियाना हग- 

हॉलिवुड की स्टाईलिश एक्ट्रेस को इस बात का कोई मलाल नहीं है कि वो शादी से पहले तक वर्जिन रही है.

सारा ड्रियू –

कभी फ़िल्मस्टार्स के किरदार उनकी असल जिंदगी से भी मिलते जुलते है. फ़िल्म ग्रेस एनॉटोमी में एक वर्जिन लड़की का किरदार निभाया था. असल जिंदगी में भी वो शादी तक वर्जिन रही.

क़ैरी अंडरवुड

मशहूर सिंगर कैरी अंडरवुड ने ये दावा किया था कि वो शादी तक वर्जिन रहेगी,उन्होंने ये वादा निभाया भी,कैरी ने २६ साल की उम्र में शादी की.

ऐसा नहीं है कि सिर्फ सेलिबेसी को सिर्फ एक्ट्रेस  ने फॉलो  किया हो इस मामले में हॉलीवुड के कई मेल सेलिब्रिटीज़ भी पीछे नहीं है.

किर्क कैमरोन-

फ़ेमस एक्टर किर्क कैमरोन ने २० साल की उम्र में शादी की और तब तक कुंवारे ही रहे.किर्क बचपन से ही काफी रीलिजियस रहे हैं.

गेरी कॉलमेन-

इस मामले ग्रे कॉलमेन को आदर्श ही कहा जा सकता है.वो पूरे ४० साल की उम्र तक कुवांरे रहे.इस उम्र में ही उन्होंने शादी की. लेकिन इसे नियती का खेल ही कहेंगे की महज़ ४२ साल की उम्र में ही उनकी मौत हो गई.

केविन जोनॉस-

सिंगिग की दुनिया की मशहूर हस्ती केविन जोऩॉस ने २२ साल की उम्र में शादी की इससे पहले वो Virgin ही रहे.

विवाह पूर्व संबंध बनाना या ना बनाना ये किसी की पर्सनल चॉईस है. अगर आप विवाह से पहले संबंध के विरोधी है, और इसके लिए वेस्टर्न कल्चर को जिम्मेदार मानते है तो आपको इन सेलिब्रिटीज़ के बारें में सोचना चाहिए जो अपने आप में एक मिसाल है.

भारत में करियर की वजह से युवा पहले की तरह जल्दी शादी नहीं करना चाहते है और इसे अपनी व्यक्तिगत स्वंत्रता का मामला मानते हैं.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

6 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

6 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

6 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

6 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

6 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

6 years ago