ENG | HINDI

हॉलीवुड सेलिब्रिटिज़ जो रहे शादी तक Virgin!

tina-fey

यूं तो भारतीय पंरपरा में विवाह पूर्व संबंध को वर्जित माना गया हैं, लेकिन वक्त के साथ पुरानी सोच बदलती जा रही हैं.

आज युवक ही नहीं युवतियां भी विवाह पूर्व संबंध में कोई बुराई नहीं मानती है.

कई युवा इसे व्यक्तिगत स्वंत्रतता का मामला बताते है. तो कई रुढ़ीवादी इसके लिए पश्चिमीकरण को दोष देते हैं. वो ये मानते है कि इसने इंडियन कल्चर को पूरी तरह तबाह कर दिया हैं.

लेकिन ओपन कल्चर के लिए बदनाम हॉलिवुड में कई ऐसी सेलिब्रिटिज़ भी जो शादी से पहले तक वर्जिन रही है!

सबसे पहले हम जिक्र करना चाहेंगे उन हॉलीवुड एक्ट्रेस का जिन्होंने शारारिक संबंध बनाने के लिए शादी तक का इंतज़ार किया.

एड्रियाना लिमा –

ये सुपर मॉडल और खूबसूरत सेलिब्रिटी अपनी शादी से पहले तक वर्जिन रही.

adriana_lima

1 2 3 4 5 6 7 8 9