ये हसीन पैर ज़मीन पे मत रखिये, मैले हो जायेगे…
ये मशहूर संवाद है फ़िल्म पाकिजा का जिसे मीना कुमारी के पैरों की खूबसूरती की तारीफ करने के लिए राजकुमार कहते है.
भई आज भले ही वो अदाकारा दुनिया में जिंदा नहीं हैं लेकिन कई हसीनाएं है, जो चलती है तो जैसे बिजली सी गिरती है.
चलिए देखते है हॉलीवुड हसीनाओं के खूबसूरत पैर जिनकी तारीफ़ सारी दुनिया कर रही है…
1. मैगन फॉक्स-
इस हसीना के पैर काफी पतले, खूबसूरत और गढ़े हुए है जो उन्हें सेक्सी लुक देते है.
2. जो सेलडेना-
फ़िल्म अवतार में एक यूनिक अवतार में दिखी जो के शरीर की बात की जाए तो
सबसे पहले नजर पैरों पर जाती है.शार्ट ड्रेसेस में इनके कैटवॉक देखने लायक होती है.
3. रीस व्हीदरस्पून–
ये हसीना शुमार है हॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं में. ये क्रुअल इंटेशन जैसी मशहूर फ़िल्म में काम कर चुकी है.इन्हे कई बार पीपल मैग्जीन की मोस्ट ब्युटीफूल एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार किया जा चुका है. इनके सेक्सी और गॉरजियस लेग्स को उनकी सबसे बड़ी खूबी माना जाता है.
4. जेनिफर एनिस्टन–
फ्रेंड्स जैसी सिचुएशनल कॉमेडी सीरिज़ के लिए मशहूर जेनिफर एनिस्टन को एफएचएम की 100 सेक्सी सेलिब्रिटीज़ की लिस्ट में कई बार शुमार किया जा चुका है. इनके खूबसूरत पैर इनकी चाल को और भी ज्यादा मनमोहक बना देते है.
5. एंजेलिना जोली-
वैसे तो जोली किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है दुनिया भर में इनके फॉलोवर्स की कमी नहीं है.अपनी कटीले नैन नक्श और खूबसूरत होंठो की वजह से ये हॉटेस्ट अलाईव वुमन के तौर पर जानी जाती है. लारा क्रॉफ्ट और सॉल्ट जैसी फ़िल्मों में नजर आ चुकी है. जोली को सेक्सी लुक देनें में उनके पैर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.
6. रिहाना–
इनकी आवाज के लाखों मुरीद है. इनके म्युजिक ऑफ द सन, गुड गर्ल गॉन बैड, जैसे एलबम काफी मशहूर हो चुके है. इनके कर्वी लेग्स इन्हें काफी स्टनिंग लुक देते है
7. कैमरॉन डॉयज –
ये 90 के दशक की सेक्स सिंबल के तौर पर जानी जाती है. चार्लिज एंजल के लिए खास तौर पर मशहूर कैमरन अपने लांग और टोन्ड लुक की वजह से काफी खूबसूरत नजर आती है.
8. कैरी अंडरवुड-
ग्रैमी और बिलबर्ड एकेडमी जैसे पापुलर अवार्ड्स जीत चुकी है कैरी अंडरवुड जैसे तराशे हुए पैर शायद ही किसी सिंगर के होंगे अपने पैरो को एक बेहतरीन शेप देने के लिए खास एक्सरसाईज़ भी करती है.
देखो, आहिस्ता चलो, देखो, आहिस्ता चलो, और भी आहिस्ता ज़रा, देखना, सोच-सँभल कर ज़रा पाँव रखना,
ज़ोर से बज न उठे पैरों की आवाज़ कहीं, काँच के ख़्वाब हैं बिखरे हुए तन्हाई में, ख़्वाब टूटे न कोई, जाग न जाये देखो
जाग जायेगा कोई ख़्वाब तो मर जायेगा
-गुलजार
भई ये हसीनाएं जब रेड कार्पेट पर चलती है तो पैरो की आहट में भी एक अदा होती है .
भले ही सबसे पहले निगाह चेहरे पर जाती हो तब इनके पैर भी बहुत कुछ कहते है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…