अब निराशा किसको हाथ नहीं लगती है?
हर कामयाब इंसान निराशा के दौर से गुजरता है. लेकिन बात यह है कि जब दिल अवसाद से भर जाए और दुनियादारी दिल को बिलकुल ना भाये तो ऐसे में भला क्या किया जाए?
तो इसका जवाब है कि ऐसे में बस कोई अच्छी घुमने की जगहें ढूंढनी चाहिए और एक यात्रा करनी चाहिए.
तो अगर आपका दिल दुनियादारी से भर गया है तो आपको यहाँ बताई जा रही है 5 घुमने की जगहें जहाँ पर एक बार जरूर जाना चाहिए-
1. हिमालय जरूर जायें
जब निराशा ही निराशा नजर आये तो आपको ऐसे में हिमालय की यात्रा पर जरुर जाना चाहिए. ऐसा नहीं है कि वहां कुछ नहीं है या सिर्फ जंगल ही जंगल हैं. असल में हिमालय क आसपास कई गाँव हैं और वहां कई आश्रम भी हैं. जहाँ पर आप ध्यान और योग से नया जीवन प्राप्त कर सकते हैं.
2. दमदार हैं तो एवरेस्ट आ जायें
अब अगर आप नौजवान है और खतरों से आपको डर नहीं लगता है. साथ ही साथ थोड़े पैसे भी है आप पर तो आप एवरेस्ट पर जाकर जीवन को नई ऊर्जा शक्ति प्रदान कर सकते हैं. यह कार्य आपको ओरों से अलग बनाता है इसलिए इसमें मजा भी ज्यादा ही है.
3. बनारस में कुछ महीने बिता लो
दम दुनिया से दिल भर जाये तो आप शिव की नगरी आ जाओ. बनारस आज भी पहले जैसा ही है. यहाँ पर मस्तमौला लोग और हरिनाम से घिरे हुए रहेंगे, जो आपकी अंदरूनी शक्ति को जाग्रत करने में अआपकी मदद करेगा.
4. लेह लद्दाख जीवन जीने के लिए उपयुक्त जगह है
अपने सौन्दर्य के लिए विख्यात लेह लद्दाख, आज भी हजारों लोगों को नया जीवन दे रहा है. आप अगर यहाँ कुछ समय बिताते हैं तो निश्चित रूप से दुनिया के दुःख-तकलीफों से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं.
5. जब कुछ समझ ना आये तो मानसरोवर जायें
अब अगर आपको यह लगे कि जीवन व्यर्थ है, या आप किसी काम के नहीं हैं या आप अवसाद में चले जायें तो सब कुछ छोड़ एक बार मानसरोवर चले जाएँ. निश्चित रूप से आपको सत्य की प्राप्ति जरूर होगी.
तो अब निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योकि निराश होने से बेहतर है कि आप घुमने की जगहें देखे और एक नई शुरुआत करें. बस बेहतर होगा कि नई शुरुआत से पहले आपकी सकारात्मक ऊर्जा टॉप पर हो. इसके लिए आपको कुछ भी नया करने से पहले प्रकृति के साथ समय जरूर बिताना चाहिए.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…