सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी हैं और सर्दियों में ज़्यादातर लोग अपने घरों में टीवी के सामने चाय और पकोड़े खाते हुए वक्त निकाल देते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि घूमने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे बेस्ट माना जाता है।
इस मौसम में न तो बारिश होती है और न ही गर्मी, बस हर तरफ मौसम की खुबसूरती छाई रहती है।
अगर आप भी चाहते है कि सर्दियों को अच्छे से एन्जॉय किया जाना चाहिये तो कहीं न कहीं सर्दियो में छुट्टियाँ मनाने का प्लान जरूर बनाइये। वैसे सर्दियों के इस मौसम में खूबसूरत वादियों में घूमना सबसे अच्छा माना जाता है। तो आप भी अपनी सर्दियों को और भी ज़्यादा खूबसूरत और यादगार बनाइए।
हम आपको यहाँ बता रहे हैं इंडिया की उन खूबसूरत जगहों के बारे में जो सर्दियो में छुट्टियाँ मानाने और घूमने के लिए बहुत ज़्यादा फेमस हैं।
सर्दियो में छुट्टियाँ –
1 – कश्मीर
कहते है कि खुदा ने कश्मीर को एक अलग ही खूबसूरती से नवाज़ा है। किसी ने सच ही कहा है की धरती पर अगर कहीं जन्नत है तो वो कहीं और नहीं कश्मीर ही है। ये बिलकुल सच है की धरती पर जन्नत का नज़ारा देखना है तो कश्मीर से सुन्दर और कुछ भी नहीं है। जहाँ सर्दियों के मौसम में कश्मीर की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं वहीं चारो तरफ बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां कश्मीर को एक अलग ही नूर प्रदान करती हैं।
2 – शिमला
शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी और राज्य का सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल भी है। कहते है शिमला का नाम देवी श्यामल के नाम पर रखा गया था जो देवी काली का अवतार है। शिमला समुद्र ताल से 7267 फीट की उँचाई पर बसा है। सर्दियों में यहाँ का मौसम सबसे खूबसूरत होता है यहां पर बर्फ से ढकी घटा देखने को मिलती है।
3 – औली (उत्तराखंड)
औली उत्तराखंड के गड़वाल क्षेत्र में स्थित है। औली अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के साथ-साथ स्कीइंग के लिए भी खासा लोकप्रिय है। यह देवदार के पेड़ो से घिरा क्षेत्र है जिसकी महक यहाँ की ताज़ी ठंडी हवा में महसूस की जा सकती है। औली में जाने के लिए सबसे बेस्ट मौसम सर्दियों का ही है।
4 – केदारकाटा ट्रेक
उत्तराखंड में घूमने के लिए काफी पर्यटन केंद्र हैं लेकिन आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो केदारकाटा ट्रेक आपके लिए सबसे बेस्ट जगह है। यहाँ ट्रेकिंग करते हुए विशाल हिमालय आपको अपनी ओर लुभाता है। वैसे ट्रेकिंग के अलावा यहाँ कैंप एडवेंचर का भी मज़ा लिया जा सकता है।
5 – कुल्लू मनाली
अगर आप स्नोफॉल का मज़ा लेना चाहते हैं तो कुल्लू मनाली से बेस्ट जगह कोई हो ही नहीं सकती। कुल्लू खुबसूरत पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है जिसकी खूबसूरती बारह महीने बरक़रार रहती है। तो क्यों न इस सर्दी कुल्लू मनाली जाया जाए।
6 – धर्मशाला
मनमोहक दृश्यों और सांस्कृतिक नज़ारों का लुत्फ़ उठाना चाहते हो तो क्यों ना इस मौसम धर्मशाला जाया जाए। यह हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्र में बसा है। धर्मशाला एक बेहद ही खूबसूरत शहर है।
ये है वो जगहें जहाँ सर्दियो में छुट्टियाँ मनानी चाहिए – तो फिर आप भी इन सर्दियों के मौसम में घूमने कि तैयारी कर रहे हैं या नही?
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…