2 – शिमला
शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी और राज्य का सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल भी है। कहते है शिमला का नाम देवी श्यामल के नाम पर रखा गया था जो देवी काली का अवतार है। शिमला समुद्र ताल से 7267 फीट की उँचाई पर बसा है। सर्दियों में यहाँ का मौसम सबसे खूबसूरत होता है यहां पर बर्फ से ढकी घटा देखने को मिलती है।