सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी हैं और सर्दियों में ज़्यादातर लोग अपने घरों में टीवी के सामने चाय और पकोड़े खाते हुए वक्त निकाल देते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि घूमने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे बेस्ट माना जाता है।
इस मौसम में न तो बारिश होती है और न ही गर्मी, बस हर तरफ मौसम की खुबसूरती छाई रहती है।
अगर आप भी चाहते है कि सर्दियों को अच्छे से एन्जॉय किया जाना चाहिये तो कहीं न कहीं सर्दियो में छुट्टियाँ मनाने का प्लान जरूर बनाइये। वैसे सर्दियों के इस मौसम में खूबसूरत वादियों में घूमना सबसे अच्छा माना जाता है। तो आप भी अपनी सर्दियों को और भी ज़्यादा खूबसूरत और यादगार बनाइए।
हम आपको यहाँ बता रहे हैं इंडिया की उन खूबसूरत जगहों के बारे में जो सर्दियो में छुट्टियाँ मानाने और घूमने के लिए बहुत ज़्यादा फेमस हैं।
सर्दियो में छुट्टियाँ –
1 – कश्मीर
कहते है कि खुदा ने कश्मीर को एक अलग ही खूबसूरती से नवाज़ा है। किसी ने सच ही कहा है की धरती पर अगर कहीं जन्नत है तो वो कहीं और नहीं कश्मीर ही है। ये बिलकुल सच है की धरती पर जन्नत का नज़ारा देखना है तो कश्मीर से सुन्दर और कुछ भी नहीं है। जहाँ सर्दियों के मौसम में कश्मीर की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं वहीं चारो तरफ बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां कश्मीर को एक अलग ही नूर प्रदान करती हैं।