मानसून के इस हरे भरे और रूमानी मौसम में…
लोग अक्सर वक़्त निकाल कर अपने करीबियों के साथ घूमने जाते है.
यह मौसम है भी ऐसा की कोई अकेला नहीं रहना चाहता. दोस्त, सहेली, परिवार के साथ आप घूमने का प्लान करते है.
महाराष्ट्र में ऐसे कुछ स्थल है जहा लोग एक बार जाए तो बार बार जाने को मन बनाते है.
ख़ास करके महाराष्ट्र के समंदर किनारे, जो बेहद आकर्षक है. ऐसी ही एक जगह है मालवण, जहा पर्यटक इस मौसम में खूब मजा लेते है. इस बार मालवण के समंदर किनारे पर पर्यटक अचंभित रह गए जब उन्होंने पुरे किनारो पर बर्फ देखा.
मालवण है कहा?
महाराष्ट्र जैसे नाम से बड़ा है वैसे ही इसकी सुंदरता और गाथाएं बड़ी और महान है.
महाराष्ट्र के जिलों के गुट करते हुए उनको नाम दिया गया है. जो जिले समंदर किनारों पर है वह कोंकण क्षेत्र के अंतर्गत है. कोंकण क्षेत्र का आखरी जिला है सिंधुदुर्ग जहा मालवण तालुका है. और इसी मलावन में बड़ा समंदर किनारा है उस में से एक रॉक बीच. इस बीच की खूबसुरती यहां पर बने रॉक गार्डन से अधिक सुशोभित है.
मालवण में बर्फ कहा से आया?
रॉक बीच अपने नाम को दर्शाता है और वहा बने गार्डन देखने पर्यटक भारी संख्या में दूर दूर से आते है.
रॉक गार्डन से सटा समंदर किनारे पर मानसून और हाय टाईड के चलते लहरों में अजीब सी मस्ती छाई होती है. एक अरसे बाद जैसे मीले हो ऐसी वो लहरे रॉक गार्डन की दीवारों पर उछलती है. इस कारण पानी से जो बुलबुले और झाग आता है उसका एक अलग रूप देखने को मिला.
रॉक गार्डन पर वह झाग इतना आकर गिरा की वह बर्फ की तरह दिखने लगा. काफी देर तक यह झाग अपने बर्फ के रूप में रहा. जिसे देखने के लिए दूर दूर से पर्यटक वहा पहुचे और आश्चर्य से हंगामा करने लगे.
रॉक गार्डन की खासियत
वैसे तो मालवण में कई बीच है, मगर रॉक गार्डन ऐसी जगह जहा एक बार तो जाना ही चाहिए.
अगर आप मालवण में घूमने जा रहे हो तो इस गार्डन में जरुर जाना चाहिए. रॉक गार्डन में बड़े बड़े पत्थर लगे है और इन पत्थरों पर केकड़ों को चलते हुए आप देख पाओगे. यह एक दो केकड़े नहीं होते है, यहां तो पुरे झुडं में चलते है और इन समंदर के जीवों को इस तरह देख कर और भी मजा आता है.
सादा सुंदर यह रॉक गार्डन पर दोस्त, परिवार या जोड़ों के लिए अच्छी जगह है. जहा से आप सूर्योदय और सूर्यास्त देखने का आनंद उन लहरों की गीतों के साथ ले सकते हो.
यह आनंद लेने के लिए ही पर्यटकों ने रॉक गार्डन पर रुख किया जहा उनको एक नया आश्चर्य देखने को मिला.
बर्फ के रूप में पानी के झाग ने पर्यटकों का मनोरंजन किया एवं अपनी ओर लोगों को आने के लिए इस मौसम में आमंत्रण दिया है.
तो क्या आप जा रहे है मालवण?