9 – मेरी कोम
मेरी कोम एक गरीब घर से थी. बॉक्सिंग करना उसका शौक था, जिसको पेशे के रूप में अपना कर मेरी कोम भारत की महिला बॉक्सिंग विजेता रही. उसके इस पेशे ने एक सामान्य लड़की को विशेष स्थान पर ला कर प्रसिद्धि दिला दी.
10 – साइना नेहवाल
बैडमिंटन खेलना साइना नेहवाल का शौक था, जिसको पेशे में बदलकर साइना भारत की प्रसिद्ध महिला बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में प्रसिद्ध हो गई.
इस लोगो को जिन चीजो से उपलब्धि और प्रसिद्धि मिली वह इनका शौक था जिसको पेशे के रूप में अपना कर यह आम लोग खास शख्सियत के रूप में पहचाने जाने लगे .
आपको भी खास शख्सियत बनना है तो अपने शौक को पेशा बनाना शुरू करो काम करने में मजा भी आएगा और एक विशेष सम्मान नाम और पहचान भी मिल जायेगी.