कैरियर

आप अगर शौक को पेशा बनाओगे तो दौलत और शोहरत दोनों मिलेगी ! यकीन नहीं?  खुद ही देख लीजिये !

करियर बनाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते.

हम अपनी आधी से ज्यादा ज़िन्दगी पढाई और  प्रतियोगी परीक्षा में निकाल देते है.

फिर भी ना तो भविष्य सुरक्षित होता है और ना ही दिल में वो सुकून रहता है, जो ज़िन्दगी गुजारने के लिए चाहिए होता है.

लेकिन जिन लोगो ने अपने शौक को पेशे के में परिवर्तित कर दिया, उनकी अलग पहचान बनी – नाम और सम्मान मिला है, जो हर इंसान अपनी ज़िन्दगी में पाना चाहता है.

आज हम बात करेगे उन लोगों की जिन्हों ने शौक को पेशा बनाकर दौलत, नाम, मान सन्मान पाया.

तो आइये जानते है कामयाब लोग जिन्हों ने शौक को पेशा बनाया –

1 – लता मंगेशकर

गायन लता मंगेशकर का शौक था. लेकिन जब लता ने अपने इस शौक को पेशा बनाया तो उसके इस पेशे ने उसको दुनिया की सबसे श्रेष्ठ गायिका  के रूप में स्थापित कर दिया और भारत रत्न बना दिया.

 

2 – ए आर रहमान

ए आर रहमान बहुत गरीब घर से थे. म्यूजिक बनाना इनका शौक था. ए आर रहमान ने इस शौक को पेशा बनाया तो उसके इस पेशे ने उसको ऑस्कर विजेता बना दिया.

 

3 – सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट खेलना सचिन का बचपन का शौक था – जिसको पेशे के रूप में अपनाया तो इस पेशे ने उसको क्रिकेट का भगवान बना दिया और भारत रत्न की उपाधि दिला दी.

4 – पिटी उषा

दौड़ना पिटी उषा का शौक रहा. लेकिन इस शौक को पेशा बनाया तो इस पेशे ने इनको भारत की बेहतरीन महिला खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर दिया.

5 – चेतन भगत

चेतन भगत ने इन्जिन्यरिग की पढाई की और लिखना उनका शौक रहा. इस शौक को जब चेतन भगत ने अपने पेशे के रूप अपनाया तो इस शौक ने युवा उपन्यासकार के रूप में स्थापित कर प्रसिद्धि दिला दी.

6 – सरोज खान

डांस करना सरोज खान का शौक था. लेकिन जब सरोज खान ने अपने इस शौक को पेशा बनाया तब इस पेशे ने सरोज खान को बॉलीवुड की सबसे बड़ी कोरियोग्राफर के रूप में स्थापित करके नाम, दौलत और प्रसिद्धि दिला दी.

7 – मकबूल फ़िदा हुसैन

चित्रकारी हुसेन का शौक था, जिसको उन्हों ने पेशे के रूप में बदल कर नाम ख्याति प्रसिद्धि और सम्पति हासिल कर लिया.

8 – राम वी सुथार

मूर्ति बनाना सुथार जी का एक शौक रहा, जिसको पेशा बनाकर पद्म भूषण पा जिया और दुनिया में प्रसिद्ध मूर्तिकार के रूप में स्थापित हो गए.

9 – मेरी कोम

मेरी कोम एक गरीब घर से थी. बॉक्सिंग करना उसका शौक था, जिसको पेशे के रूप में अपना कर मेरी कोम भारत की महिला बॉक्सिंग विजेता रही. उसके इस पेशे ने एक सामान्य लड़की को विशेष स्थान पर ला कर प्रसिद्धि दिला दी.

10 – साइना नेहवाल

बैडमिंटन खेलना साइना नेहवाल का शौक था, जिसको पेशे में बदलकर साइना  भारत की प्रसिद्ध महिला बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में  प्रसिद्ध हो गई.

इस लोगो को जिन चीजो से उपलब्धि और प्रसिद्धि मिली वह इनका शौक था जिसको पेशे के रूप में अपना कर यह आम लोग खास शख्सियत के रूप में पहचाने जाने लगे .

आपको भी खास शख्सियत बनना है तो अपने शौक को पेशा बनाना शुरू करो काम करने में मजा भी आएगा और एक विशेष सम्मान नाम और पहचान भी मिल जायेगी.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago