कैरियर

आप अगर शौक को पेशा बनाओगे तो दौलत और शोहरत दोनों मिलेगी ! यकीन नहीं?  खुद ही देख लीजिये !

करियर बनाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते.

हम अपनी आधी से ज्यादा ज़िन्दगी पढाई और  प्रतियोगी परीक्षा में निकाल देते है.

फिर भी ना तो भविष्य सुरक्षित होता है और ना ही दिल में वो सुकून रहता है, जो ज़िन्दगी गुजारने के लिए चाहिए होता है.

लेकिन जिन लोगो ने अपने शौक को पेशे के में परिवर्तित कर दिया, उनकी अलग पहचान बनी – नाम और सम्मान मिला है, जो हर इंसान अपनी ज़िन्दगी में पाना चाहता है.

आज हम बात करेगे उन लोगों की जिन्हों ने शौक को पेशा बनाकर दौलत, नाम, मान सन्मान पाया.

तो आइये जानते है कामयाब लोग जिन्हों ने शौक को पेशा बनाया –

1 – लता मंगेशकर

गायन लता मंगेशकर का शौक था. लेकिन जब लता ने अपने इस शौक को पेशा बनाया तो उसके इस पेशे ने उसको दुनिया की सबसे श्रेष्ठ गायिका  के रूप में स्थापित कर दिया और भारत रत्न बना दिया.

 

2 – ए आर रहमान

ए आर रहमान बहुत गरीब घर से थे. म्यूजिक बनाना इनका शौक था. ए आर रहमान ने इस शौक को पेशा बनाया तो उसके इस पेशे ने उसको ऑस्कर विजेता बना दिया.

 

3 – सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट खेलना सचिन का बचपन का शौक था – जिसको पेशे के रूप में अपनाया तो इस पेशे ने उसको क्रिकेट का भगवान बना दिया और भारत रत्न की उपाधि दिला दी.

4 – पिटी उषा

दौड़ना पिटी उषा का शौक रहा. लेकिन इस शौक को पेशा बनाया तो इस पेशे ने इनको भारत की बेहतरीन महिला खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर दिया.

5 – चेतन भगत

चेतन भगत ने इन्जिन्यरिग की पढाई की और लिखना उनका शौक रहा. इस शौक को जब चेतन भगत ने अपने पेशे के रूप अपनाया तो इस शौक ने युवा उपन्यासकार के रूप में स्थापित कर प्रसिद्धि दिला दी.

6 – सरोज खान

डांस करना सरोज खान का शौक था. लेकिन जब सरोज खान ने अपने इस शौक को पेशा बनाया तब इस पेशे ने सरोज खान को बॉलीवुड की सबसे बड़ी कोरियोग्राफर के रूप में स्थापित करके नाम, दौलत और प्रसिद्धि दिला दी.

7 – मकबूल फ़िदा हुसैन

चित्रकारी हुसेन का शौक था, जिसको उन्हों ने पेशे के रूप में बदल कर नाम ख्याति प्रसिद्धि और सम्पति हासिल कर लिया.

8 – राम वी सुथार

मूर्ति बनाना सुथार जी का एक शौक रहा, जिसको पेशा बनाकर पद्म भूषण पा जिया और दुनिया में प्रसिद्ध मूर्तिकार के रूप में स्थापित हो गए.

9 – मेरी कोम

मेरी कोम एक गरीब घर से थी. बॉक्सिंग करना उसका शौक था, जिसको पेशे के रूप में अपना कर मेरी कोम भारत की महिला बॉक्सिंग विजेता रही. उसके इस पेशे ने एक सामान्य लड़की को विशेष स्थान पर ला कर प्रसिद्धि दिला दी.

10 – साइना नेहवाल

बैडमिंटन खेलना साइना नेहवाल का शौक था, जिसको पेशे में बदलकर साइना  भारत की प्रसिद्ध महिला बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में  प्रसिद्ध हो गई.

इस लोगो को जिन चीजो से उपलब्धि और प्रसिद्धि मिली वह इनका शौक था जिसको पेशे के रूप में अपना कर यह आम लोग खास शख्सियत के रूप में पहचाने जाने लगे .

आपको भी खास शख्सियत बनना है तो अपने शौक को पेशा बनाना शुरू करो काम करने में मजा भी आएगा और एक विशेष सम्मान नाम और पहचान भी मिल जायेगी.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago