ENG | HINDI

आप अगर शौक को पेशा बनाओगे तो दौलत और शोहरत दोनों मिलेगी ! यकीन नहीं?  खुद ही देख लीजिये !

शौक को पेशा

करियर बनाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते.

हम अपनी आधी से ज्यादा ज़िन्दगी पढाई और  प्रतियोगी परीक्षा में निकाल देते है.

फिर भी ना तो भविष्य सुरक्षित होता है और ना ही दिल में वो सुकून रहता है, जो ज़िन्दगी गुजारने के लिए चाहिए होता है.

लेकिन जिन लोगो ने अपने शौक को पेशे के में परिवर्तित कर दिया, उनकी अलग पहचान बनी – नाम और सम्मान मिला है, जो हर इंसान अपनी ज़िन्दगी में पाना चाहता है.

आज हम बात करेगे उन लोगों की जिन्हों ने शौक को पेशा बनाकर दौलत, नाम, मान सन्मान पाया.

तो आइये जानते है कामयाब लोग जिन्हों ने शौक को पेशा बनाया –

1 – लता मंगेशकर

गायन लता मंगेशकर का शौक था. लेकिन जब लता ने अपने इस शौक को पेशा बनाया तो उसके इस पेशे ने उसको दुनिया की सबसे श्रेष्ठ गायिका  के रूप में स्थापित कर दिया और भारत रत्न बना दिया.

 lata

1 2 3 4 5 6 7 8 9

Article Categories:
कैरियर