Categories: ह्यूमर

शौक बड़ी चीज़ है, लेकिन ‘शेख’ उससे भी बड़ी चीज़ है!

वैधानिक चेतावनी- कृपया इस पोस्ट को बिना किसी जलन की भावना से पढ़ें!

दुनिया में ऐसी बहुत सारी चीज़ें हैं जो पैसे नहीं खरीद सकता.

शायद वह चीज़ें किसी शेख के नज़रों में नहीं आई हैं. ‘शेख’ मतलब अमीरी का प्रतीक. दुनिया भर में कई शेख हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति से हमें हमेशा अचम्भे में डाला है. कोई सोने का शौचालय बनाता है तो कोई प्लैटिनम की गाडी खरीदता है.

सारी दुनिया में शेखों की अपने पैसे खर्च करने की यह शैली बहुत प्रसिद्ध है. यह सूची उन शेखों की है जिन्होंने अपनी संपत्ति के दम पर लोगों की तंत्रिका प्रणाली में हडकंप मचा दिया.

5. अल-सादी गद्दाफी.
मुअम्मर गद्दाफी के बेटे अल-सादी गद्दाफी. वह एक शेख तो नहीं है लेकिन क्या फर्क पड़ता है.

अल-सादी ने मुअम्मर गद्दाफी के साम्राज्य के समय बहुत ऐश की है. सिर्फ और सिर्फ पैसों के दम पर फुटबॉल को बस पसंद करनेवाले अल-सादी ने इटली में व्यवसायिक फुटबॉल खेला. जी हाँ!

वह अपनी अय्याश जीवनशैली के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. 50सेंट, निकोल किडमैन और एना कुर्निकोवा के साथ पार्टी करनेवाला अल-सादी अब नहीं रहा. भगवान उसकी आत्मा को…… दरअसल कुछ ना दे! उसके पास बहुत कुछ है.

4. शेख मोहम्मद अल-फ़ासी.
शेख मोहम्मद अल-फासी एक बहुत अमीर साऊदी व्यापारी और एक हाई प्रोफाइल शेख के साले थे. शेख अल-फ़ासी ने सारे जगत में शेखों की प्रतिष्ठा ‘खर्चीले लोगों’ में बदल दी है. उन्होंने अमरीका के बेवर्ली हिल्स में एक 38 रूम के बंगले की कीमत नगद पैसों में अदा की. बोलो! है

किसी में इतना दम?

बस बेवर्ली हिल्स नहीं, बल्कि मैयामी, लंदन, स्पेन और ज़ाहिर तौर पर सऊदी अरब में इनकी अरबों की जायदाद है.
इन जनाब के पास 2 बोईंग 707, 36 कारें, 1.5 करोड़ डॉलर की नाव और एक खुदका चिड़ियाघर है. जी हाँ! आपने सही सुना. खुदका का चिड़ियाघर!

3. शेख अब्दुल्ला बिन हमद अल-खलीफा.
आखिरकार! मैंने उनका नाम सही लिखा!

अच्छा! तो शेख अब्दुल्ला का परिवार बाहरेन में F1 रेसिंग करवाता है. एक कदम और आगे बढ़ा जाए. अगर आप माइकल जैक्सन के फैन हैं और उनका गाना सुनना चाहते हैं, तो आप क्या करेंगे? गाना डाउनलोड करेंगें और सुनना शुरू कर देंगें. लेकिन शेख अब्दुल्ला ने माइकल जैक्सन को अपने घर खाना खाने के लिए बुलाया और फिर उनसे गाना भी गवाया. और कुछ बोलने की ज़रूरत है?

2. शेख सौद अल-थनी.
शेख सौद अल-थनी कतार के नैशनल काउन्सिल फॉर कल्चर, आर्ट एंड हेरिटेज के चेअरमैन हैं. कला संग्राहकों के बादशाह शेख सौद अल-थनी सन 2004 में एक हफ्ते में 2.7 करोड़ डॉलर का आर्ट कलेक्शन किया था. शेख सौद अल-थनी ने उस साल 2 बिलियन डॉलर इस संग्रहालय के लिए उड़ा दिए.

1. मुहम्मद बिन फहद अल-सौद.
सऊदी अरब के राजा ‘फहद’ के बेटे, मुहम्मद बिन फहद अल-सौद अरब के गवर्नरों में से एक हैं.

अल-सौद सऊदी अरब की सकल घरेलू उत्पाद(GDP) को हर साल 10 प्रतिशत का योगदान देते हैं.

पैरिस हिल्टन को महाहों बार अपने महलों में बुलाने के पैसे चूका सकने वाले मुहम्मद बिन फहद अल-सौद के पास सऊदी अरब में 2 से ज़्यादा महल हैं.

जुआडियों की सूची के शिखर पर बने रहने वाले मुहम्मद बिन अल सौद अपनी ज़िन्दगी में लगभग 1 अरब रूपए जुए में हार चुके हैं.

तो देखा आपने, शेखों की ज़िन्दगी में संपत्ति और धन का कितना महत्त्व है?
वे अरब के शेख हैं इसलिए यह सब कर सकते हैं. वरना हमारी कहाँ इतनी हिम्मत?
लेकिन एक बात है, पैसे के पास एक ऐसी अदभुत ताकत है जो सभी परेशानियों को ठीक कर सकती है.

काश हम भी अरब के शेख होते,
हम भी सही माईने में पैसेवाले होते!

Durgesh Dwivedi

Share
Published by
Durgesh Dwivedi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago