हिट मांओं की फ्लॉप बेटियां – बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होने एक ज़माने में अपने फिल्मी करियर में कामयाबी की बुलंदियों को हांसिल किया, लेकिन क्या बॉलीवुड की इन हिट मांओं की बेटियां भी अपने फिल्मी करियर को उस मुकाम तक पहुंचाने में सफल हो पाई हैं?
आइए जानते हैं उनके बारे में जो है हिट मांओं की फ्लॉप बेटियां
तनुजा रहीं हिट,बेटी तनीषा हुई फ्लॉप
तनुजा अपने ज़माने की एक कामयाब अभिनेत्री थी लेकिन उनकी छोटी बेटी तनीषा मुखर्जी अपनी मां के फिल्मी करियर के आधे मुकाम तक पहुंचने में भी नाकाम साबित हुई हैं. हालांकि काजोल ने अपनी मां तनुजा का नाम रोशन किया है लेकिन तनीषा काफी पीछे रह गई.
हेमा मालिनी हिट, ईशा फ्लॉप
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी कितनी बड़ी और कामयाब हिरोईन साबित हुईं ये हर कोई जानता है, लेकिन उनकी बेटी ईशा देओल अपनी मां की कामयाबी के मुकाबले में काफी पीछे रह गई. ईशा देओल की कुछ चुनिंदा फिल्में ही सक्सेसफुल रही हैं, जबकि ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं. हेमा आज भी अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों को लुभा रही हैं, जबकि ईशा का करियर लगभग खत्म सा हो गया है.
शर्मिला सफल, बेटी सोहा असफल
एक ओर जहां शर्मिला टैगोर ने कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय के ज़रिए लंबे अरसे तक दर्शकों के दिलों पर राज किया, और बेहद कामयाब अभिनेत्री के रुप में अपनी एक अलग पहचान बनाई. वहीं उनकी बेटी सोहा अली खान अपनी मां शर्मिला टैगोर के मुकाबले फिल्मी करियर में अपनी खास पहचान बनाने में नाकामयाब साबित हुई हैं.
फ्लॉप रहीं डिंपल की दोनों बेटियां
डिंपल कपाडिया अपने ज़माने की एक मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. डिंपल ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अब भी उनके अभिनय का सिलसिला जारी है. लेकिन उनकी दोनों बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना इस मामले में अनलकी साबित हुई हैं. कुछ फिल्में करने के बाद ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी कर ली. शादी के बाद ट्विंकल का फिल्मी करियर थम गया.
रिया और राइमा का नहीं चला मैजिक
अभिनेत्री रिया सेन और राइमा सेना की मां मुनमुन सेन अपने ज़माने की सफल अभनेत्री रह चुकी हैं, लेकिन फिल्मी दुनिया में रिया और राइमा का मैजिक नहीं चल सका. राइमा ने बंगाली फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है, लेकिन रिया सेन वहां भी अपना मैजिक चलाने में फ्लॉप साबित हुई हैं.
माला सिन्हा की लंबी पारी, बेटी हारी
एक्ट्रेस माला सिन्हा ने अपने ज़माने में बॉलीवुड में एक लंबी पारी खेली है. आज भी बेहतरीन अभिनय के लिए माला सिन्हा को याद किया जाता है. लेकिन उनकी बेटी प्रतिभा सिन्हा अपनी मां के मुकाबले अभिनय के रेस में असफल रही. प्रतिभा फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ के ‘परदेसी’ गाने में नज़र आई थीं.
ये थी हिट मांओं की फ्लॉप बेटियां – बॉलीवुड की इन मांओं ने अपनी बेटियों को कामयाबी के मुकाम पर पहुंचाने के लिए उन्हे हर तरह से सपोर्ट भी किया, लेकिन बॉलीवुड की ये बेटियां अपनी मांओं की तरह सफल नहीं हो सकीं.
इन अभिनेत्रियों की मांएं जितनी हिट रहीं हैं उतनी ही फ्लॉप साबित हुई हैं उनकी ये बेटियां.
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…