भारत

जानिए बंजारों का इतिहास जिनकी ज़िन्दगी गुज़रती है सफर में

बंजारों का इतिहास – मानव जाति आदिकाल से ही यात्रा करके अपने आप को समर्द्ध बनाती आई है. ऐसे में अगर कोई जाति यदि सफ़र का पर्यायवाची ही बन जाये तो अपने आप में अनौखी बात नज़र आती है. बिना किसी घर-द्वार के यायावरों की तरह जीने वाली कौम है बंजारों की है, जो अपना पूरा जीवन यापन सड़कों पर बसर टैंट लगा कर बसर करते है। इतना ही वह अपना रोजगार भी वहीं से चला लेते है।

बंजारों का इतिहास – इनके लिए कहा गया है-

‘क्या गेहूं, चावल, मोठ, मटर, क्या आग धुंआ और अंगारा.

सब ठाट पड़ा रहा जाएगा, जब लाद चलेगा बंजारा.’

बंजारे सदियों से देश भर के दुर्गम इलाकों में यात्राएं करते चले आ रहे हैं. जहां आप और हम एक दिन की यात्रा से थकान महसूस करने लगते हैं, वहाँ यह जाति सदियों से यात्राओं में ही अपना जीवन बसर करती चली आ रही है. विदेशों में चली आ रही ‘जिप्सी’ समुदाय की प्रकृति भी कुछ ऐसी ही है. वो भी घुम्मकड़ों की तरह ही जीवन का आनंद लेते हुए जीते हैं. इन्हे ना सुकुन की भूख होती है, ना पैसों का लालच।

बंजारों का इतिहास – सदियों से चला आ रहा है ये सफ़र

बंजारों के जीवन यापन पर अलग अलग समुदाये के लोगों ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया जाहिर की है। इस पर कुछ इतिहासकार मानते हैं कि राजस्थान से इस घुमन्तु समुदाय की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे ये पूरे भारतवर्ष में फ़ैल गये। आज राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में ये काफ़ी संख्या में देखे जाते हैं. इसी के राजधानी दिल्ली के भी कई इलाकों में ये समुदाय झोपड़िया और टैंट लगाकार अपना जीवन बसर करते देखे जा सकते है।

बंजारों को मुख्य रूप से दो भागों में बांटा गया है-

  1. बड़द- ये बंजारे बड़द यानि बैलों का व्यापार करते थे.
  2. लमाना- ये लवण यानि नमक का कारोबार किया करते थे.

मानव के विकास क्रम के चक्र में इस समुदाय ने एक जगह न बस कर जीवनभर चलते-फिरते ज़िन्दगी की सच्चाइयों से रूबरू होने का रास्ता चुना.

बंजारों का इतिहास, बंजारों की ख़ासियत –

बंजारों का समुदाय कलाप्रेमी माना जाता है. नृत्य, चित्रकारी, गोदना, रंगोली, संगीत के लिए ये जाने जाते हैं. बॉलीवुड फिल्मों में कई बार बंजारों के नृत्यों को आपने देखा होगा.

यह कौम किसी भी तरह की सीमाओं को स्वीकार न करते हुए बेहिचक सफ़र करने के लिए प्रसिद्ध है. इनके इस उद्देश्य को इनकी निडरता, साहसिकता पूरा करती है.

सामान्य समाज के लिए भी रहे हैं उपयोगी-

किसी जमाने में अपनी घुमन्तु प्रवृति की वजह से ये सूचनाओं को लाने ले जाने का काम भी करते थे. यातायात, परिवहन, ख़रीद-फ़रोख़्त के कामों में प्राचीन समय में यह समुदाय आम लोगों के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण था.

आज भी जारी है सफ़र

इनके जीवन जीने के तरीकें अलग होते है, इनकी जरूरतें सीमित होती है। यहीं वजह है कि इनमें अपने जीवन यापन के साथ-साथ अपने व्यवसाय को लेकर भी कभी कोई होड़ नहीं होती। बंजारों का एक बड़ा गुट लगभग 10 से 12 परिवार एक साथ किसी जगह अपना टैंट लगाते है और वहीं चैनी, छलनी, सूप, चुल्हा, हथौड़ी आदि लोहे के सामान व औजार बेचकर अपना जीवन बसर करते हैं।

बंजारों के लिए ट्रेवलिंग कोई हॉबी नहीं बल्कि इनकी पहचान और अस्तित्व से जुड़ा पहलू है. निरंतरता और प्रगतिशीलता को बनाये हुए आज भी मानव जाति के इस विशेष समुदाय का सफ़र ज़ारी है.

Kavita Tiwari

Share
Published by
Kavita Tiwari

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago