ENG | HINDI

ऐतिहासिक फ़िल्म का ट्रेंड अभी है चलन में

bajirao-mastani-film

2.  मुगले आजम-

इस फ़िल्म ने हर मामले में इतिहास रचा, एक तो बड़े बजट के मामले में फिर कमाई के मामले में, साथ वक्त के मामले में भी. ये फिल्म पूरे 9 सालों में बनकर तैयार हुई. ये फ़िल्म 16 वीं सदी के मुगलकालीन बैकड्राप पर बनीं थी. इस फ़िल्म की कहानी शहजादे सलीम और अनारकली की प्रेमकहानी और एक बादशाह की जिद के ईर्द गिर्द बुनी गई थी. इस फ़िल्म के गीत भी काफी हिट हुए थे. इस फ़िल्म की लोकप्रियता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि कुछ हद तक रंगीन इस फ़िल्म को पूरी तरह कलर बनाकर सालों बाद फिर से रिलीज किया गया था जिसे अच्छा रिसपॉन्स मिला था. इसे मधुबाला और दिलीप कुमार की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म माना जाता है.

mughal-e-azam

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10