भारत के ऐतिहासिक चर्च – हर साल दीवाली के बाद साल के आखिरी त्यौहार क्रिसमस का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. क्रिसमस के साथ नए साल का जश्न भी मनाने के लिए लोग घर से बाहर किसी सुकून भरी जगह की तलाश करते हैं.
कई लोग अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना लेते हैं ताकि वो अपने परिवार के साथ क्रिसमस के दिन प्रेयर कर सकें और नए साल के जश्न को यादगार बना सकें.
इस साल अगर आप भारत के ऐतिहासिक चर्च की मुलाक़ात लेगे तो आपकी क्रिसमस यादगार हो सकती हैं.
तो हम आपको बताते हैं भारत के 5 खास चर्चों के बारे में. जहां आप क्रिसमस सेलिब्रेट कर सकते हैं और वहां के खुशनुमा माहौल में क्रिसमस को यादगार बना सकते हैं.
भारत के ऐतिहासिक चर्च –
1- बासिलिका बोन जीजस चर्च, गोवा
ओल्ड गोवा में स्थित बासिलिका बोन जीजस चर्च एशिया का सबसे बड़ा चर्च माना जाता है. सेंट फ्रांसिस जेवियर को समर्पित इस चर्च का निर्माण कार्य सन 1562 में शुरू किया गया था और करीब 90 साल बाद यह चर्च बनकर तैयार हुआ था.
लाल ईंटों और सफेद दीवारों से बना यह चर्च पहली नज़र में ही यहां आनेवाले लोगों का दिल जीत लेता है. इस चर्च में सेंट फ्रांसिस जेवियर के अवशेष रखे गए हैं. क्रिसमस के मौके पर आकर आप यहां सुकून और शांति का अनुभव कर सकते हैं.
2- मुंबई के ऐतिहासिक चर्च
मुंबई के हॉर्निमन सर्कल के पास मौजूद सेंट थॉमस कैथेड्रल चर्च पश्चिम भारत का सबसे पुराना चर्च है. इस चर्च का शिलान्यास 1676 में हुआ था और 1718 में क्रिसमस के खास मौके पर इस चर्च का उद्घाटन किया गया था. चर्चगेट ने अपना नाम इसी चर्च की वजह से पाया है.
सन 1616 में बने बांद्रा के 400 साल पुराने सेंट एंड्रूज चर्च के निर्माण में यहां के स्थानीय कोलियों ने भरपूर योगदान दिया था. वहीं माहिम का 450 साल पुराना विक्टोरिया चर्च भी अपनी एक अलग पहचान रखता है. मुंबई के इन चर्चों में आकर आप अपने क्रिसमस को यादगार बना सकते हैं.
3- कैथेड्रल चर्च, दिल्ली
दिल्ली स्थित मुक्ति के कैथेड्रल चर्च को विक्ट्री चर्च के नाम से भी जाना जाता है. ये भारत के सबसे सुंदर चर्चों में से एक मानी जाती है. इस चर्च को हेनरी मड्ड ने साल 1927 और साल 1935 के दौरान बनवाया था.
यह चर्च देखने में आपके बर्थ डे केक की तरह दिखता है. जिसके ऊपर कैंडल भी लगी हुई है. इस चर्च के चारों और मौजूद हरे-भरे पेड़ और शांति आपका मन मोह लेगी. इसकी खासियत को जानकर कहीं आप इस बार क्रिसमस मनाने के लिए दिल्ली के इस चर्च में तो नहीं जा रहे हैं.
4- सेंट फ्रांसिस चर्च, कोच्चि
केरल के कोच्चि में मौजूद सेंट फ्रांसिस चर्च भारत का पहला यूरोपियन चर्च है जिसे साल 1503 में बनवाया गया था. ये चर्च कई हमलों और अनगिनत समझौतों का साक्षी माना जाता है. इस चर्च को अब मॉन्यूमेंट के तौर पर सुरक्षित रखा गया है.
यह चर्च अपने आप में कई राज समेटे हुए है. इसलिए इस बार क्रिसमस के मौके पर आप यहां क्रिसमस मनाने का प्लान भी बना सकते हैं.
5- क्राइस्ट चर्च, शिमला
अगर आपने शिमला की सैर की है और यहां के क्राइस्ट चर्च नहीं गए तो फिर समझ लीजिए कि आपकी सैर अधूरी ही रह गई. इस चर्च को शिमला का ताज कहा जाता है. इस चर्च को कर्नल जेटी बोयलियो ने साल 1844 में डिजाइन किया था और इसे बनाने में पूरे 13 साल लगे थे.
इस चर्च के चारों ओर पांच खिडकियां है. ये खिड़कियां ईसाई धर्म के विश्वास, उम्मीद, परोपकार, धैर्य और विनम्रता का प्रतीक है. यकीनन आप इस चर्च में जाना पसंद करेंगे.
ये है भारत के ऐतिहासिक चर्च – इस बार आपके क्रिसमस को यादगार और आनंददायक बनाने से कोई नहीं रोक सकता. बशर्ते आप भारत के ऐतिहासिक चर्च की मुलाक़ात ले, इन ऐतिहासिक चर्चों में अपनी हाज़िरी लगायें.
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…