4- सेंट फ्रांसिस चर्च, कोच्चि
केरल के कोच्चि में मौजूद सेंट फ्रांसिस चर्च भारत का पहला यूरोपियन चर्च है जिसे साल 1503 में बनवाया गया था. ये चर्च कई हमलों और अनगिनत समझौतों का साक्षी माना जाता है. इस चर्च को अब मॉन्यूमेंट के तौर पर सुरक्षित रखा गया है.
यह चर्च अपने आप में कई राज समेटे हुए है. इसलिए इस बार क्रिसमस के मौके पर आप यहां क्रिसमस मनाने का प्लान भी बना सकते हैं.