3- कैथेड्रल चर्च, दिल्ली
दिल्ली स्थित मुक्ति के कैथेड्रल चर्च को विक्ट्री चर्च के नाम से भी जाना जाता है. ये भारत के सबसे सुंदर चर्चों में से एक मानी जाती है. इस चर्च को हेनरी मड्ड ने साल 1927 और साल 1935 के दौरान बनवाया था.
यह चर्च देखने में आपके बर्थ डे केक की तरह दिखता है. जिसके ऊपर कैंडल भी लगी हुई है. इस चर्च के चारों और मौजूद हरे-भरे पेड़ और शांति आपका मन मोह लेगी. इसकी खासियत को जानकर कहीं आप इस बार क्रिसमस मनाने के लिए दिल्ली के इस चर्च में तो नहीं जा रहे हैं.