2- मुंबई के ऐतिहासिक चर्च
मुंबई के हॉर्निमन सर्कल के पास मौजूद सेंट थॉमस कैथेड्रल चर्च पश्चिम भारत का सबसे पुराना चर्च है. इस चर्च का शिलान्यास 1676 में हुआ था और 1718 में क्रिसमस के खास मौके पर इस चर्च का उद्घाटन किया गया था. चर्चगेट ने अपना नाम इसी चर्च की वजह से पाया है.
सन 1616 में बने बांद्रा के 400 साल पुराने सेंट एंड्रूज चर्च के निर्माण में यहां के स्थानीय कोलियों ने भरपूर योगदान दिया था. वहीं माहिम का 450 साल पुराना विक्टोरिया चर्च भी अपनी एक अलग पहचान रखता है. मुंबई के इन चर्चों में आकर आप अपने क्रिसमस को यादगार बना सकते हैं.