6 – पानी से भरी सुराही या घड़ा
घर की उत्तर दिशा में पानी से भरी सुराही रखनी चाहिए. इससे घर में धन की कमी नहीं होती है. सुराही न हो तो मिट्टी का छोटा सा घड़ा रखा जा सकता है. लेकिन ये ध्यान रखें कि घड़ा कभी खाली नहीं रहे. पानी खत्म हो जाने पर इसे फिर से भर दें.
ये थी वास्तु शास्त्र टिप्स – इन वास्तु शास्त्र टिप्स के अनुसार इन छह चीज़ों को घर में हमेशा जगह देनी चाहिए क्योंकि ये चीजें घर के वास्तु से लेकर आर्थिक समस्या को दूर करने में मदद करती हैं और घर का भंडार हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है.