कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमारा घर वास्तु शास्त्र के मुताबिक तो बना होता है लेकिन बावजूद इसके काफी मेहनत करने के बाद भी घर में धन की कमी बनी रहती है.
ऐसे में समझ नहीं आता है कि क्या करें और क्या न करें?
वास्तु शास्त्र में 6 ऐसी चीज़ें बताई गई हैं जिन्हें घर में उचित स्थान पर रखने से धन से संबंधित परेशानियां दूर होती है और धन के आगमन का रास्ता खुलता है.
इन 6 चीजों को घर में रखने से घर में हमेशा पैसों में बरकत बनी रहती है. घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है और इससे वास्तु दोष भी दूर होता है.
आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र टिप्स – वो कौन सी 6 चीज़ें है जिन्हें घर में रखना शुभ होता है.
वास्तु शास्त्र टिप्स –
1 – हनुमान की मूर्ति
घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में हनुमानजी की पंचस्वरुपवाली मूर्ति या तस्वीर लगानी चाहिए और उसकी नियमित रुप से पूजा करनी चाहिए. इससे घर धन-धान्य से भरा रहता है.
2 – लक्ष्मी-कुबेर की तस्वीर
घर के मेन गेट पर धन की देवी लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की तस्वीर या स्वास्तिक का चिन्ह लगाने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती है.
3 – वास्तु देवता की मूर्ति
घर में वास्तु के देवता की मूर्ति या तस्वीर रखने से घर के सभी वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं और घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहती है.
4 – घर में रखें पिरामिड
घर के जिस हिस्से में सदस्य सबसे ज्यादा समय बिताते हैं. वहां पर चांदी-पीतल या तांबे का पिरामिड रखें. यह घर के सदस्यों की आय में बढ़ोत्तरी करता है.
5 – धातु का बना कछुआ और मछली
धातु से बने कछुए और मछली को घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर से जुड़ी सभी समस्याएं खत्म होने लगती हैं.
6 – पानी से भरी सुराही या घड़ा
घर की उत्तर दिशा में पानी से भरी सुराही रखनी चाहिए. इससे घर में धन की कमी नहीं होती है. सुराही न हो तो मिट्टी का छोटा सा घड़ा रखा जा सकता है. लेकिन ये ध्यान रखें कि घड़ा कभी खाली नहीं रहे. पानी खत्म हो जाने पर इसे फिर से भर दें.
ये थी वास्तु शास्त्र टिप्स – इन वास्तु शास्त्र टिप्स के अनुसार इन छह चीज़ों को घर में हमेशा जगह देनी चाहिए क्योंकि ये चीजें घर के वास्तु से लेकर आर्थिक समस्या को दूर करने में मदद करती हैं और घर का भंडार हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…