- वरूणदेव मंदिर (कराची)
कराची के मनोरा केंट स्थित वरूणदेव मंदिर का इतिहास हमें बताता है कि यह मंदिर 160 साल पुराना है. भगवान वरूण जी के दर्शनों के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं.
यहां शिव भगवान और हनुमान जी के भी छोटे मंदिर बने हुए हैं. साल में शिवरात्रि और हनुमान जयंती पर हमेशा यहाँ धार्मिक कार्यक्रम किये जाते हैं.