- राम मंदिर (इस्लामकोट)
भगवान श्री राम जी, भारत से लेकर पाकिस्तान तक सबके प्रिय हैं. आज भी जो हिन्दू पाकिस्तान में रह रहे हैं, वह सभी भगवान राम जी के मंदिर में माथा जरूर टेकते हैं. यह पाकिस्तान में भगवान राम जी का इकलौता एतिहासिक मंदिर है. मंदिर इस्लामकोट में स्थित है.