भारत में मंदिरों का होना तो एक आम बात है, पर पाकिस्तान में मंदिरों का होना एक अनोखी बात है.
यहाँ सुबह की आरती से लेकर, शाम की आरती तक पाकिस्तानी हिन्दू, जय श्री राम, जय हनुमान और शिव जी के नारों के साथ, भगवान की पूजा करते हैं, आईये पढ़ते हैं, पाकिस्तान में स्थित 5 प्रमुख हिन्दू मंदिरों के बारे में-
- पुराने पंचमुखी हनुमान मंदिर (कराची)
कराची के इस 1500 साल पुराने पंचमुखी हनुमान मंदिर में आज भी काफी लोग जाते हैं.मंदिर के बारे में बताया जाता है कि बजरंग बली जी यह मंदिर 1500 साल पुराना है. यहाँ हनुमान जी के पांच सिर वाली मूर्ति है, इसीलिए मंदिर को पंचमुखी वाला हनुमान मंदिर कहते हैं. यह कराची के शॉल्जर बाजार में स्थित है.